img-fluid

MP: पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को किया सस्पेंड, जानिए वजह

March 02, 2023

सागर: मध्यप्रदेश के सागर (Sagar) में पुलिस की लापरवाही (police negligence) का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि गांजा तस्करी की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और वाहन को छोड़ दिया. जब इसकी जांच हुई तो हकीकत सामने आ गई. इसके बाद एसपी तरुण नायक (Tarun Nayak) ने पुलिस चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया.

जानकारी के मुताबिक सानोधा थाना क्षेत्र की शाहपुर पुलिस चौकी में पिछले दिनों मुखबिर ने सूचना दी कि तस्कर बड़ी तादाद में चौकी क्षेत्र से गांजा की तस्करी कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने सूचना तंत्र से मिली सूचना के मुताबिक चेकिंग की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक शख्स से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया, लेकिन उसे न तो जब्ती की कार्रवाई की गई और न ही तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

इसके बाद सूचना देने वाले ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित सीएम हेल्पलाइन पर भी कर दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बंडा एसडीओपी शिखा सोनी को पूरे मामले की जांच सौंपी, जिसमें एसडीओपी बंडा ने तस्करी के मामले में उपलब्ध कराए गए साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और बयानों के बाद शिकायत को सही पाते हुए दूसरे दिन ही जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई.


जांच में चौकी पुलिस की ओर से गांजा तस्करी पर वैधानिक कार्रवाई न करते हुए पूरी प्रक्रिया को संदिग्ध माना. पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शाहपुर चौकी प्रभारी एसआई नीरज जैन, एएसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार और आरक्षक जगदीश सिंह व पुष्पेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

एसपी डीआईजी तरुण नायक का कहना है कि शाहपुर पुलिस चौकी में पुलिस द्वारा गांजा तस्करी पर कार्रवाई न करने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद एसडीओपी बंडा को जांच सौंपी गई थी. मामले में पुलिस की कार्रवाई संतोष जनक नहीं पाई गई, जिसके बाद प्रभारी सहित चौकी स्टाफ को निलंबित कर दिया गया.

Share:

एआईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को 40 दिन बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने दी जमानत

Thu Mar 2 , 2023
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के विधायक (AISF MLA) नौशाद सिद्दीकी (Naushad Siddiqui) को 40 दिन बाद (After 40 Days) कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) ने जमानत दे दी (Granted Bail) । अदालत ने एआईएसएफ के 63 अन्य कार्यकर्ताओं को भी जमानत दे दी, जिन्हें 11 जनवरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved