img-fluid

MP: झाबुआ के निजी स्कूल में जय श्री राम’ बोलने पर छात्रों को सजा! ABVP कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

September 29, 2024

झाबुआ। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के झाबुआ जिले (Jhabua district) में एक निजी स्कूल (Private schools) के खिलाफ अभिभावकों और ABVP के कार्यकर्ताओं ने इस आरोप पर मोर्चा खोल दिया कि संस्थान के एक शिक्षक ने ‘जय श्री राम’ बोलने (Saying ‘Jai Shri Ram’) पर बच्चों को सजा दी। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने बच्चों से कहा कि उनको केवल ‘गुड मॉर्निंग’ बोलने की इजाजत है। ‘जय श्री राम’ या ‘राम राम’ स्कूल में नहीं बोला जा सकता है। मामले की जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad student organization.) को लगी तो हंगामा हो गया। ABVP के कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ मिलकर स्कूल का घेराव कर दिया और हंगामा करने लगे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की।


घटना की जानकारी जब स्थानीय प्रशासन को लगी तो अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया। बताया जाता है कि झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड के खवासा गांव के बचपन स्कूल में छात्रों को ‘जय श्री राम’ बोलने (Saying ‘Jai Shri Ram’) पर सजा देने का आरोप लगा अभिभावकों ने प्रिंसिपल से शिकायत की। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल के एक शिक्षक ने बच्चों को निर्देश दिया था कि उन्हें केवल ‘गुड मॉर्निंग’ कहना होगा।

शिक्षक पर आरोप है कि उसने बच्चों से कहा कि ‘जय श्री राम’, ‘राम-राम काका’, ‘राम श्याम’ स्कूल परिसर के बाहर बोलना है। स्कूल परिसर के अंदर सभी छात्रों को गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग बोलना पड़ेगा। स्कूल के बच्चों ने यह बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजन भड़क गए। अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्राचार्य से इसकी शिकायत की। इसी बीच घटना की जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी।

इसके बाद ABVP के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। ABVP के कार्यकर्ताओं ने स्कूल प्रशासन से कार्रवाई की मांग की और कहा कि स्कूल प्रबंधन ऐसा नियम नहीं थोप सकता है। यह हमारी संस्कृति पर हमला है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा। इस मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी ने कहा कि उनको मीडिया से इस घटना की जानकारी लगी है। जांच करा कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Share:

CG: दुर्ग पुलिस ने पूर्व CM के बेटा-बेटी से की पूछताछ, बघेल ने सीजेआई को पत्र लिखकर की ये मांग

Sun Sep 29 , 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत (Politics of Chhattisgarh) एक बार फिर से गर्म हो गई है। दुर्ग पुलिस (Durg Police.) ने पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे और बेटी से थाने में पूछताछ की। बुधवार को बघेल की बेटी दीप्ति बघेल (Daughter Deepti Baghel) और गुरुवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved