img-fluid

MP: भोपाल में दो समुदायों के बीच हुआ पथराव, तलवारें भी लहराई, 6 घायल

December 25, 2024

भोपाल। भोपाल (Bhopal) में सांप्रदायिक झड़प (Communal clash) का मामला सामने आया है। इसमें पथराव (Stone peltin) की घटना भी हुई। और तो और तलवारें भी लहराईं (waved swords) गई। अब तक 6 लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है। घटना पुराने भोपाल के जहांगीराबाद इलाके (Jahangirabad area) की है। बताया गया कि दो दिन पहले दो लोगों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद मामला गरमाया और दो पक्षों के बीच जमकर बवाल मच गया।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा है। सबके हाथों में लाठी-डंडे हैं। कुछ लोगों के हाथों में तलवार भी दिखाई दे रही है। डंडे-तलवारे लहराते हुई भीड़ दूसरी तरफ पत्थरबाजी करती हुई दिखाई पड़ रही है। मामला काफी तनाव भरा दिखाई पड़ रहा है। इसमें अब तक की जानकारी के अनुसार छह लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।

भीषण तनाव और पत्थरबाजी के बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा को काबू में करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस लड़ाई की जड़ को तलाशने में जुटी हुई है कि आखिर किसलिए इतना खूनी संघर्ष देखने को मिला। फिलहाल जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है, ताकि किसी अनहोनी को घटने से रोका जा सके।

डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि दो दिन पहले तेज बाइक चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसके बाद जहांगीराबाद थाने में पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें से तीन लोगों को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया था। लेकिन बाकी के दो लोग मौके से फरार हो गए थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस विवाद में महिलाओं के ऊपर भी हमला हुआ है। जिसके चलते महिलाओं के भी घायल होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बच्चों के तेजी से बाइक चलाने का यह मामला इतना बड़ा रंग ले बैठा कि इसमें घर के बड़े सदस्य शामिल हो गए और फिर मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया।

Share:

UP: अपराधियों पर टूटा पुलिस का कहर, 24 घंटे में ताबड़तोड़ 6 एनकाउंटर, 5 को मार गिराया

Wed Dec 25 , 2024
लखनऊ। यूपी पुलिस (UP Police) एक बार फिर अपराधियों पर कहर बनकर टूटी है। पिछले 24 घंटे में पश्चिमी यूपी (Western UP) से लेकर पूर्व यूपी (East UP) और अवध (Awadh) में ताबड़तोड़ छह एनकाउंटर (Six encounters) किए गए। इनमें पांच अपराधियों को पुलिस और एसटीएफ ने मार गिराया है। दो अपराधी लड़ंगा कर दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved