इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा (Madhya Pradesh State Service Exam) के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। एमपी लोक सेवा आयोग (MP Public Service Commission) ने एमपीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। लोकसभा चुनाव के कारण आयोग ने 28 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बुधवार को इन संबंध में नोटिस भी जारी किया गया है।
एमपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अब 28 अप्रैल के बजाय 23 जून 2024 को राज्य के विभिन्न शहरों में होगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) 12 जून 2024 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in और www.mponline.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
बता दें कि एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा 30 दिसंबर 2023 को विभिन्न विभागों में प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए स्टेट सर्विस एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस दिन एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी हुआ था। 19 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे। प्रदेश के 55 जिला मुख्यालयों में प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल हो होने वाला था। वहीं मुख्य परीक्षा (MPPSC Mains Exam) की निर्धारित तारीख 22 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved