img-fluid

मप्रः स्थापना दिवस का राज्य-स्तरीय समारोह एक नवम्बर की शाम को

October 29, 2021

– एक नवम्बर की रात्रि में जिला मुख्यालयों के सरकारी भवन भी जगमगाएंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्थापना दिवस पर्व (foundation day festival) को आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश (Self-reliant Madhya Pradesh) की थीम पर हो रहे राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में सभी कार्यक्रम गरिमामय रूप से सम्पन्न होंगे। एक नवम्बर को भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में मुख्य समारोह शाम 6:30 बजे से होगा। नृत्य नाटिका प्रस्तुति के अलावा मुम्बई के पार्श्व गायक मोहित चौहान अपनी आर्केस्ट्रा टीम के साथ सुमधुर गीत प्रस्तुत करेंगे।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकारों का स्वागत करेंगे। जिलों में भी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। जिला मुख्यालयों के प्रमुख शासकीय भवनों और ऐतिहासिक इमारतों पर भी स्थापना दिवस पर रोशनी की विशेष सज्जा की जाएगी। एक नवम्बर की शाम से देर रात तक यह इमारतें जगमगाएंगी।

प्रतिभा सम्पन्न कलाकारों की कला और ध्वनि प्रकाश माध्यमों से सजेगी नृत्य नाटिका
लाल परेड ग्राउण्ड में होने वाले समारोह में “आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए जन-भागीदारी” थीम पर एक नृत्य-नाटिका होगी, जिसमें प्रतिभा सम्पन्न नर्तक दल कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

उप चुनाव वाले जिलों में कार्यक्रम नहीं
प्रदेश में उप निर्वाचन वाले जिलों को छोड़कर सभी जिला मुख्यालयों पर समारोह होंगे। इनमें मुख्य रूप से “आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए जन-भागीदारी अभियान” पर केन्द्रित गायन, वादन, नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, रैली, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम होंगे।

विभिन्न वर्गों को आमंत्रण
स्थापना दिवस कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, विद्यार्थियों, शासकीय सेवकों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है। इन कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सभी कार्यक्रमों में कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। राज्य शासन ने इसके लिए सभी विभाग प्रमुखों, संभागीय आयुक्त, सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

इंदौर को 31 अक्टूबर को मिलेगी तीन फ्लाइट की सौगात

Fri Oct 29 , 2021
– सूरत, जोधपुर और प्रयागराज के लिए शुरू होगी नई फ्लाइट इंदौर। इंदौर को तीन नई फ्लाइट (Three new flights to Indore) की सौगात मिलने जा रही है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) 31 अक्टूबर को इंदौर से नवीन उड्डयन उड़ानों का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के जल संसाधन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved