img-fluid

MP: स्टेट जीएसटी ने ट्रक को रोककर की छापेमारी, लगाया लाखों का जुर्माना

November 18, 2022

कटनी। स्टेट जीएसटी की टीम (State GST Team) ने एक ट्रक को बिना ई-बिल के कच्चे बिल पर एक जिले (district) से दूसरे जिले में जाने पर धारा 68 के तहत 7.86 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। जानकारी के अनुसार कटनी के बड़े ट्रांसपोटर्स (large transporters) में शुमार दीपक रोड लाइंस के एक ट्रक को कुठला थाना क्षेत्र में रोककर वापस ट्रांसपोटर्स के गोदाम में ले जाकर ट्रक में रखी सामग्री और उनके बिलों की जांच शुरू कर दी। जिसमें विभाग को किसी समान पर ई-वे बिल नहीं मिला सभी को कच्चे बिल पर एक जिले से दूसरे जिल में ले जाने का काम पाया गया।

स्टेट जीएसटी का नेतृत्व कर रहे संजय गोटिया (Sanjay Gotia) ने बताया की परचून का काम कर रहे दीपक रोडलाइंस (Deepak Roadlines) की गाड़ी को हमने धारा 68 के तहत पन्ना मोड़ पर रोककर जांच शुरू की है, जिसमें ई-वे बिल नहीं मिला पूरा काम कच्चे बिलों में करते हुए सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाना पाया गया। जिस पर आरोपी पर 7,86,001 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।


छापेमार कार्रवाई पर स्टेट जीएसटी के पांच सदस्यीय टीम शामिल रहे जिसमें निरीक्षक जितेंद्र मिश्रा, अमरपाल सिंह, विवेक सिंह समेत जोनी जैकप है जो करीब सात घंटे से अधिक समय तक जांच करते रहे। वहीं, दीपक रोडलाइंस पर हुई कार्रवाई की चर्चा फैलते ही व्यापारी वर्ग में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जिसके चलते कई ट्रांसपोटर्स ने अपनी गाड़ी जिले के बाहर नहीं निकाली। स्टेट जीएसटी टीम का नेतृत्व करने वाले संजय गोटिया ने कहा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Share:

UP: सूटकेस में मिली 21 साल की लड़की की लाश, शरीर पर गोली और चोट के निशान

Fri Nov 18 , 2022
मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा (Mathura of Uttar Pradesh) से एक युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राया थाना क्षेत्र में कृषि अनुसंधान केंद्र (Agricultural Research Center) के पास यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर शुक्रवार दोपहर को सूटकेस (suitcase) में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती की बेरहमी से हत्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved