रीवा। हाल ही में संपन्न हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावी परिणाम (Madhya Pradesh Assembly election results) में भारतीय जानता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल की (Bharatiya Janata Party won majority) है। जीत के बाद सभी नव निर्वाचित विधायकों ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया (received the certificate) और दूसरे ही दिन अपने-अपने विधानसभा में सभी नव निर्वाचित विधायकों ने विजयी यात्रा निकाली। अगर रीवा (Reva) की बात करें तो बीजेपी ने इस बार यहां पर आठ में से सात सीटों पर कब्जा जमा लिया। जबकि सेमरिया सीट (Semaria Seat) पर कांग्रेस ने सेंधमारी कर दी।
त्योंथर विधानसभा सीट से बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक सिद्वार्थ तिवारी के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थकों ने सोमवार को त्योंथर विधानसभा ने एक भव्य विजयी यात्रा निकाली। इसके बाद स्वागत मंच में नव निर्वाचित विधायक सिद्वार्थ तिवारी का माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लेकिन देखते ही देखते स्वागत मंच में एक अनहोनी हो गई।
दरअसल, तैयार किया गया स्वागत मंच काफी कमजोर था। अपने लोकप्रिय नेता का माल्यार्पण करने के लिऐ कई नेता और कार्यकर्ता मंच पर चढ गए। इसी दौरान एक व्यक्ति यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि मंच काफी कमजोर है और देखते ही देखते मंच चरचरा कर नीचे धराशाई हो गया और त्योंथर विधानसभा से नव निर्वाचित बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी समेत आधा सैकड़ा बीजेपी नेता व समर्थक धड़ाम हो गए। वहीं, घटना का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved