img-fluid

MP: राजगढ़ में तेज रफ्तार बस पलटी, 18 घायल, पुणे से जा रही थी नेपाल

December 25, 2024

राजगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले (Rajgarh district) के करनवास क्षेत्र में मंगलवार को पुणे से नेपाल जा रही एक बस (Bus going Pune to Nepal) अनियंत्रित होकर पलट (Overturned) गई. इस हादसे में 18 यात्री घायल (18 passengers injured) हो गए, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए पचोर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से चार यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए गंभीर हालत में जिला अस्पताल राजगढ़ रेफर किया गया है।


जानकारी के मुताबिक, रॉयल सोनी नाम की बस 35 यात्रियों को लेकर पुणे से नेपाल जा रही थी. मंगलवार को बस करनवास और पचोर के बीच आगरा-मुंबई हाईवे पर जा रही थी, तभी दुपाड़िया जंक्शन के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

सूचना मिलते ही करनवास पुलिस पहुंची और घायलों को पचोर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.

घायलों की पहचान लक्ष्मी पुत्र जयनारायण, प्रियंका पुत्र कोमल नेपाल, कांताबाई पत्नी शंकरलाल, प्रेम पुत्र लोकमान्य नेपाल (39), प्रिया पुत्र राजकुमार नेपाल (32), सलीन पुत्र जीत बहादुर नेपाल (26), रुबीना पत्नी मोहम्मद फारूक (30), संतोष पुत्र तेग बहादुर एफ (22), हैदर पुत्र फारूक, दीपिका पुत्री दिलीप, दिल बहादुर पुत्र सरजन, कमलमान निवासी राजमहल महाराष्ट्र, सुरेंद्र कुमार पुत्र चंपालाल निवासी इंदौर, सोनिया पुत्र लक्ष्मण, विशाल पुत्र गोकुल नेपाल, अफसर खान पुत्र नफीसुद्दीन (यूपी), रामचंद्र पुत्र घीसालाल और कृष्णा पुत्र दौला नेपाल के रूप में हुई है।

Share:

MP: भोपाल में दो समुदायों के बीच हुआ पथराव, तलवारें भी लहराई, 6 घायल

Wed Dec 25 , 2024
भोपाल। भोपाल (Bhopal) में सांप्रदायिक झड़प (Communal clash) का मामला सामने आया है। इसमें पथराव (Stone peltin) की घटना भी हुई। और तो और तलवारें भी लहराईं (waved swords) गई। अब तक 6 लोगों के जख्मी होने की खबर मिली है। घटना पुराने भोपाल के जहांगीराबाद इलाके (Jahangirabad area) की है। बताया गया कि दो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved