• img-fluid

    MP: टीकाकरण का विशेष महाअभियान 17 को, प्रदेश में एक दिन में लगेंगे 30 लाख टीके

  • September 14, 2021

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नागरिकों  (citizens in Madhya Pradesh) को कोरोना महामारी से बचाने के लिये टीकाकरण का अभियान जारी है। इस अभियान को और अधिक गति प्रदान करने के लिये 17 सितम्बर को विशेष महाअभियान आयोजित किया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में इस एक दिन में 30 लाख टीके लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी जिलों को लक्ष्य आवंटित कर दिये गये है। पूरे प्रदेश में आगामी 26 सितम्बर तक सभी पात्र नागरिकों को कोरोना का पहला टीका एवं दिसम्बर माह के अंत तक दूसरा टीका लगाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने सभी से आग्रह किया है कि इस विशेष अभियान को उत्सव का रूप देवें एवं जन-आंदोलन के रूप में सभी पात्र नागरिकों का टीकाकरण करवाएं।

    मुख्यमंत्री चौहान सोमवार देर शाम मंत्रालय में मंत्रि-परिषद के सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के सदस्यों और जन-प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। वीडियो कांफ्रेसिंग में भोपाल से लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहमद सुलेमान शामिल थे।


    मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन में रिकार्ड बनाया है। अभी भी प्रदेश में करीब 2 करोड़ लोग वैक्सीन के डोजेस लगवाने के लिए शेष हैं। इन लोगों को 17 सितम्बर को वैक्सीनेशन केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित कर उन्हें सुरक्षा चक्र प्रदान करना है।

    उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है। इसको देखते हुये सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना का खतरा टला नहीं है। सजग एवं सचेत रहे तो तीसरी लहर को रोकने में मदद मिलेगी। कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। अगर सभी मिलकर ठान लेंगे तो सभी का टीकाकरण हो जायेगा और कोरोना की तीसरी लहर नहीं आयेगी।

    उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करें जिससे कि संक्रमण का खतरा नहीं रहे। मास्क के उपयोग के लिये लोगों को सचेत करना जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिये प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाये। कोरोना की तीसरी लहर को राकेने के लिये दोनों डोज जरूरी है। पहला डोज के साथ में दूसरा डोज लगाने पर भी लगातार विशेष ध्यान दिया जाये। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये ग्राम पंचायतवार कार्ययोजना बनाई जाये। जिन्हें टीका नहीं लगा है उन्हें चिन्हांकित कर टीके लगवाये जाये।

    उन्होंने कहा कि 26 सितम्बर तक सभी पात्र लोगों को प्रथम डोज लगाकर उनके जीवन को सुरक्षा चक्र प्रदान करें। दिसम्बर अंत तक दूसरा डोज लग जाये। जिन जिलों में प्रथम डोज कम लगे है वहां विशेष ध्यान दिया जाये। टीकाकरण के लिये पूरी ताकत से जुट जाये। सभी के समन्वित प्रयास रहते है तो लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो जाते है। जिला स्तर पर रणनीति बनाकर जनसहयोग से लक्ष्य पूर्ण किया जाये। टीकाकरण महाअभियान को उत्सव एवं जन आंदोलन का रूप दिया जाये। समयावधि होने पर दूसरा डोज भी सभी को लग जाये यह सुनिश्चित किया जाये।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की सैपलिंग पर भी लगातार विशेष ध्यान दें। बुखार पीड़ितों की सैपलिंग हो। वर्तमान में डेंगू का संक्रमण भी दिखाई दे रहा है, सभी जिला अस्पतालों में डेंगू के उपचार के लिये दस-दस बिस्तरों के विशेष वार्डों की व्यवस्था रखें। निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उनका उपचार करें। सभी चिन्हित प्रायवेट अस्पतालों में आयुषमान कार्ड धारियों का डेंगू का नि:शुल्क उपचार किया जाये। डेंगू से बचाव के लिये फागिंग तथा आवश्यक दवाईयों के छिड़काओं तथा लार्वा नियंत्रण के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी उन्होंने दिये। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता तथा लार्वा नियंत्रण और जल जमाव को हटाने के लिये लोगों को जागरूक करें। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला

    Tue Sep 14 , 2021
    भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service (IAS).) के 10 अधिकारियों (10 officers) का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार देर शाम आदेश जारी किया गया है। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस द्वारा राज्यपाल के आदेशासुनार जारी आदेश के मुताबिक, मप्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved