• img-fluid

    MP: सैनिक की पत्नी से नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म

  • October 20, 2022

    ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) में सैनिक की पत्नी के साथ दुष्कर्म (rape) का मामला सामने आया है. शादी से पहले पीड़िता का हिमायती (Helpmate) बनकर आए युवक ने उसके साथ हमदर्दी दिखाकर अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ (narcotics in cold drinks) पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच लिए. जब प्रेमी युवक (lover young) शादी से मुकर गया तो युवती ने किसी और से शादी कर ली. लेकिन प्रेमी ने उसका फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा. जिससे प्रताड़ित (harassed) होकर उसने थाने में शिकायत की. वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी खिलाफ मामला दर्ज किया है.

    दरअसल ग्वालियर शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के ओफो की बगिया में रहने वाली एक पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके माता पिता का स्वर्गवास हो चुका है. जिसके बाद उसके जीवन में मुरार सिंहपुर रोड गली 2 निवासी योगेश गोयल नाम का युवक आया हमदर्दी जताते हुए उसकी मदद की और अपने प्रेम जाल में फंसाया. लेकिन उसके पीछे उसका मकसद कुछ और ही था.


    एक दिन योगेश उसके पास आया और उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी. जिसमें पहले से ही नशीला पदार्थ मिला हुआ था. कोल्ड ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गई. इसके बाद योगेश ने युवती के अश्लील वीडियो फोटोग्राफ खींचे और उसके साथ दुष्कर्म भी किया. युवती ने जब योगेश की हरकत का विरोध किया तो उसने शादी का झांसा दिया. इसके बाद वह लगातार युवती का दैहिक शोषण करता रहा. जब युवती ने शादी के लिए ज्यादा दबाव बनाया तो उसने बताया कि वह अपने पैरों पर खड़ा होने के बाद उससे शादी करेगा. यह सुनकर युवती ने अपने पास जमा धनराशि भी उसे दे दी. लेकिन बाद में योगेश अपने वादे से मुकर गया. तब युवती ने एक सैनिक से शादी कर ली.

    इसके बाद भी योगेश उसे ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा और उसके फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण करता रहा. परेशान होकर युवती झांसी रोड थाने में योगेश गोयल के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया. जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ बलात्कार, युवती की रकम पचाने धमकाने और ब्लैकमेल जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर फरार योगेश की तलाश शुरू कर दी है.

    ग्वालियर के एएसपी राजेश दण्डौतिया ने बताया कि (सैनिक की पत्नी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शादी से पहले पीड़िता का हिमायती बनकर आए युवक ने उसके साथ हमदर्दी दिखाकर अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच लिए. जब प्रेमी युवक शादी से मुकर गया तो युवती ने किसी और से शादी कर ली. लेकिन प्रेमी ने उसका फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता रहा. जिससे प्रताड़ित होकर उसने थाने में शिकायत की. वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी खिलाफ मामला दर्ज किया है.

    Share:

    भोपाल के महिला थाने में हुई एसआई की गोद भराई

    Thu Oct 20 , 2022
    भोपाल। भोपाल (Bhopal) के महिला थाने में एसआई की गोद भराई (SI’s baby shower) का आयोजन हुआ। थाने को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया। स्टाफ (Staff) ने ही मां, बहन, सहेली और अन्य रिश्तेदारों की भूमिका निभाई। महिला थाने में पदस्थ एसआई करिश्मा राजावत (SI Karishma Rajawat) ने टीआई अनीता धुर्वे (TI Anita Dhurve) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved