• img-fluid

    MP: फौजी की कार पलटी, 1 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

  • May 27, 2023

    राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले (Rajgarh district) में 24 साल के नवल सिंह (Naval Singh) पिता प्रेम सिंह गुर्जर निवासी नारहेड़ा जिला झालावाड़ (राजस्थान) अपने जीजा जवसंत गुर्जर निवासी मोतिपुरा जिला राजगढ़ (Rajgarh) के पास आया हुआ था। जो कि फौज में कार्यरत है, वे दोनों शुक्रवार रात कार क्रमांक MP-39 C-4716 से मोतिपुरा गांव से ब्यावरा की तरफ जा रहे थे।

    बता दें कि उसी दौरान राजगढ़ से होकर गुजरने वाले जयपुर-जबलपुर मार्ग नेशनल हाइवे क्रमांक-52 पर देवझिरी गांव के सामीप रात 12 से एक बजे के लगभग उनकी तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें नवल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और फौजी जसवंत सिंह गंभीर घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।


    बताया जा रहा है कि मोतिपुरा गांव का घायल जसवंत फौज में कार्यरत है और जम्मू-कश्मीर में उसकी पोस्टिंग थी। वह छुट्टी मनाने के लिए अपने गांव आया हुआ था और शुक्रवार को उसकी छुट्टियां खत्म हो गई थी और शनिवार को उसे भोपाल से फ्लाइट में जम्मू-कश्मीर के लिए निकलना था, लेकिन शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में उसके साले नवल सिंह गुर्जर की मौत हो गई और वह स्वयं गंभीर घायल हो गया और भोपाल में उसका उपचार किया जा रहा है।

    Share:

    कांग्रेस पार्टी ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की बात नहीं कही थी - मुख्यमंत्री सिद्दारमैया

    Sat May 27 , 2023
    बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री (Karnataka CM) सिद्दारमैया (Siddaramaiah) ने स्पष्ट किया कि (Clarified that) कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने (About Banning RSS) की बात नहीं कही थी (Did Not Talk) । पत्रकारों से बात करते हुए सिद्दारमैया ने जोर देकर कहा कि समाज में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved