आष्टा। भगवान श्रीपरशुराम के प्राकट्य उत्सव अक्षयतृतीया पर अखंड ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित पादुका पूजन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने अतिथि के रूप में देवास शाजापुर क्षेत्र के सांसद श्रीमहेंद्र सिहं सोलंकी पधारे उक्त कार्यक्रम के संपन्न होने के पश्चात सांसद महोदय श्रीजगदीश्वर धाम में ख्यातिप्राप्त चित्रकार श्रीमती अलका मनीष पाठक की कलाकृतिओ को देखने उनके निवास पर पहुंचे इस अवसर पर सांसद सोलंकी ने श्रीमती पाठक की कलाकृतियों की सहराना करते हुऐ कहा की मेरे लोकसभा क्षेत्र में इतनी प्रतिभावान कलाकार है और मुझे आज तक मालूम नहीं किंतु मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई कलाकार की मनमोहक कलाकृतियों व उनकी कला साधना का ह्रदय से सम्मान करता हूँ।
निश्चित ही यह कलाकृति बहुत ही अद्भुत एवं अविस्मरणीय है। इस अवसर पर सांसद जी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह जी इंजीनियर,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह जी मेवाड़ा,वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार पं सुधीर जी पाठक, आष्टा नगर मंडल अध्यक्ष पं अतुल जी शर्मा ,पार्षद पं रवि जी शर्मा, विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण सिहं राणा जी ,पं मुकेश पाठक,व्यापार संघ अध्यक्ष रुपेश जी राठौर, पार्षद प्रतिनिधि विशाल जी चौरसिया, धर्मेंद्र जी पहलवान मेहतवाड़ा,पार्षद श्रीमती तारा जी कटारिया,श्रीमती संध्या बजाज,डॉ जितेंद्र जी मालवीय, हरेंद्र जी ठाकुर,राजीव पवार जी, युवा पत्रकार पं अक्षत पाठक सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर श्रीमती अलका पाठक एवं संपूर्ण परिवार द्वारा सांसद महोदय को अपने हाथों से बनाई गई भगवान शिव स्वरूप की कलाकृति भेट कर सम्मान किया गया।