• img-fluid

    MP: इतनी जुर्रत की नजरें मिलाओगे… दबंगों ने युवक पर बरसाए लात-घूंसे

  • June 03, 2024

    जबलपुर: नजरें मिलाने का अंजाम यही होता है… ये शब्द थे उन दबंगों के, जिन्होंने एक युवक को सिर्फ इसलिए पीट दिया, क्योंकि युवक ने उनसे आंखें मिला ली थी. मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है. दबंग युवक को तबतक पीटते रहे, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. घायल को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

    घटना जबलपुर के मदन महल थाना इलाके के ग्रोवर अस्पताल के पास की है. प्रेम जायसवाल नाम का युवक अपने भाई सुधांशु जायसवाल के साथ जनरल स्टोर पर खरीदारी कर रहा था. इसी दौरान बाइक से दो दबंग वहां आए. पीड़ित ने दबंगों को देखते हुए उनसे नजर मिला ली. बस क्या था, इतने में तो दबंग गुस्से से तमतमा उठे. उन्होंने प्रेम को पकड़ लिया और जमीन पर लिटा कर मारना शुरू कर दिया. आरोपियों ने युवक को घूंसों के साथ-साथ ईंट पत्थरों से भी मारा.


    दबंग पीड़ित को तबतक मारते रहे, जबतक वह बेहोशी की हालत में नहीं पहुंच गया. उसके बाद मौके से फरार हो गए. जाते-जाते बदमाशों ने चिल्लाते हुए कहा कि जो भी हमसे नजरें मिलाएगा, उसका यही हाल होगा. इस सनसनीखेज वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो आरोपी प्रेम जायसवाल को पकड़कर ले जा रहे हैं और बेरहमी से मारपीट करते हुए भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. पीड़ित को मारने के बाद बाइक से भागने का वीडियो भी सामने आया है.

    वहीं पूरे मामले में मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल, घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह अब खतरे से बाहर है.

    Share:

    बोवनी का समय और मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहा है सोयाबीन का नकली बीज

    Mon Jun 3 , 2024
    उज्जैन जिले में भी हर वर्ष सोयाबीन का नकली बीज किसानों को भारी नुकसान पहुँचाता है किसान करते हैं आंदोलन बीज सत्यापन के लिए-कृषि विभाग की कोई तैयारी नहीं उज्जैन। मानसून आने की तैयारी के साथ ही उज्जैन जिले के किसान भी खरीफ की फसल सोयाबीन की तैयारी शुरू कर देते हैं। सोयाबीन की बोवनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved