देवास। मध्य प्रदेश(MP) में देवास(Dewas) जिले से नरसंहार का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस को एक खेत से एक ही परिवार के 5 लोगों के कंकाल (Skeletons of 5 people) मिले है. बता दें कि आदिवासी परिवार(tribal family) के ये पांचों लोग करीब 2 महीने से लापता बताए जा रहे थे. जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी. कंकाल में एक महिला समेत उसकी 21 व 14 साल की दो बेटियां है. वहीं 14-15 साल के दो भाई-बहन है.
प्राथमिक जांच में 4 से 5 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. देवास ग्रामीण एडिशनल एसपी (Dewas Rural Additional SP) सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए 5 टीमें बनाई थी. जो खंडवा, होशंगाबाद समेत कई जिलों में जांच कर रही थीं. मृतक परिवार के 21 साल की एक युवती रुपाली के मोबाइल का भी लगातार लोकेशन ट्रेस कर रहे थे. जिसकी आखिरी लोकेशन चोरल डैम पर आया थी.
आदिवासी परिवार के यह पांचों लोग करीब 2 महीने से लापता (missing for 2 months) थे. कंकाल में एक महिला, उसकी 21 व 14 साल की दो बेटियां और 14-15 साल के दो भाई-बहन हैं. पुलिस ने कहा है कि हमारी कोशिशों से ही यह हत्याकांड उजागर हुआ है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved