भोपाल। राज्य शासन द्वारा जेल विभाग में अधीक्षक स्तर के छह अधिकारियों का तबादला (Six superintendent level officers transferred in jail department) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सोमवार देर शाम जेल विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, केन्द्रीय जेल उज्जैन के सहायक जेल अधीक्षक मनोज जायसवाल को इंदौर केन्द्रीय जेल में नियुक्त किया गया है, जबकि केन्द्रीय जेल रीवा के सहायक जेल अधीक्षक यशवंत शिल्पकार को सब जेल गौहरगंज में ट्रांसफर किया गया है। इसी तरह सब जेल गौहरगंज के सहायक जेल अधीक्षक आशीष मंजना को छिंदवाड़ा जिला जेल, सब जेल अम्बाह के सहायक जेल अधीक्षक सुनीत शर्मा को सब जेल जौरा, केन्द्रीय जेल भोपाल के सहायक जेल अधीक्षक नीरज कुमार को केन्द्रीय जेल ग्वालियर और महिदपुर सब जेल के सहायक जेल अधीक्षक मनोहर बारेकर को केन्द्रीय जेल उज्जैन में पदस्थ किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved