• img-fluid

    MP : सीधी जिले में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 4 की मौत, रेस्क्यू जारी

  • February 16, 2021

    सीधी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां रामपुर नैकिन थाना इलाके में मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे एक बस (Bus) नहर में जा गिरी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशानसन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। पता चला है कि घटना के समय बस में करीब 60 यात्री (Passengers) सवार थे।


    जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस सतना की ओर जा रही थी। सीधी स्थित रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटना पुल पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में बघवार, चोरगढ़ी समेत आसपास के करीब 60 यात्री सवार थे। नहर इतनी गहरी है कि बस पूरी तरह उसमें डूब (Bus sinked) गई है।

    प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। क्रेन (Crane) के जरिए बस को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह मिल नहीं रही। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम लोगों को बाहर निकालने में लगी हुई है। बचाव कार्य में गोताखोरों (Divers) की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operations) शुरू कर 7 लोगों को बाहर निकाला गया, इसमें 4 की मौत हो चुकी थी।

    घटना की जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) ने सीधी के कलेक्टर से बातचीत कर जानकारी ली। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश देते हुए बाणसागर डैम से नहर की ओर आ रहे पानी को रोकने की बात कही। बाणसागर डैम से निकलने वाले पानी को बंद करा दिया गया है। जिससे बस को तेज बहाव से रोका जा सके। बाणसागर के पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है, जिससे नहर का जलस्तर कम हो और लोगों को बचाया जा सके। घटना की जानकारी लगते ही बस में सवार लोगों के स्वजन भी मौके पर पहुंच रहे हैं मौके पर कोहराम मचा हुआ है।

    Share:

    Investment पर ज्‍यादा ब्‍याज पाने अपनाए इन तरीकों को

    Tue Feb 16 , 2021
    नई दिल्ली। निवेशक अपने निवेश (Investment) पर ज्यादा फायदा यानि कि रिटर्न चाहते हैं, लेकिन उन्हें निवेश से जुड़े जोखिम का अंदाजा नहीं होता कि जरा सी असावधानी में उनकी पूंजी डूब सकती है। यहां तक कि शेयर बाजार में भी यही हॉल असावधानी के चलते ही लोग अपना पैसा गंवा देते हैं। अगर सही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved