बुरहानपुर (Burhanpur)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में शराब दुकान (Liquor Shop) के करीब लगा एक पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां अंग्रेजी सीखने (learning english) के लिए पोस्टर पर ठेके का रास्ता (contract route) दिखाया गया है. पोस्टर पर लिखा है ‘दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें (Learn to speak English in broad daylight’)’, इसके बाद ठेका लिखकर एरो का निशान बनाते उसका रास्ता बताया गया गया है. शिक्षा को शराब के साथ जोड़कर ऐसा भद्दा मजाक बनाने के लिए ठेका संचालक पर कार्रवाई भी की गई है।
अंग्रेजी शराब दुकान के पास लगा अजीबोगरीब पोस्टर चर्चा केंद्र बना हुआ है. इस पोस्टर को देखकर राहगीर खासकर युवा और छात्र काफी भ्रमित हो रहे हैं. जब शराब दुकान के कर्मचारियों से इस बारे में पूछा गया कि यह पोस्टर किसने लगाया तो उनलगों ने भी टाल-मटोल करते हुए कोई जवाब नहीं दिया।
स्थानीय छात्रों ने पोस्टर को बताया शिक्षा के साथ भद्दा मजाक
इस पोस्टर पर एक स्थानीय कॉलेज छात्र सिद्धार्थ कुमार ने काफी आलोचना की. उसने कहा कि इस पोस्टर को देखकर छात्रों पर गलत असर पड़ेगा. इसके अलावा अन्य छात्रों ने भी इस पोस्टर की आलोचना की. छात्रों ने कहा कि इस पोस्टर को हटाना चाहिए और जिसने भी इस तरह का पोस्टर लगाया है. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
पोस्टर से भ्रमित हो रहे छात्र
छात्रों ने कहा कि इस पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि शराब दुकान संचालक ने ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए इस पोस्टर के जरिए यह बताना चाहता है कि शराब पीने के बाद बेबाक इंग्लिश बोली जा सकती है. इसका बुरा असर युवा और छात्रों पर पड़ेगा. पहली नजर में इस पोस्टर को देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह किसी स्पोकन इंग्लिश कोचिंग सेंटर का पोस्टर है. ऐसा पोस्टर लगाना शिक्षा के साथ भद्दा मजाक है।
कलेक्टर ने लगाया जुर्माना
जब जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल को इस पोस्टर की जानकारी मिली तो उन्ंहोने तत्काल इस पोस्टर को हटाने व पोस्टर लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश आबकारी विभाग को दिया. जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ को निर्देश देने के बाद शराब ठेकेदार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर कार्रवाई की गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved