भिंड। मप्र के भिंड (Bhind) में बर्थडे पार्टी (Birthday party) में भीड़ इकठ्ठा करने के लिए फिल्म शूटिंग (film shooting) कराई गई, जिसमें युवकों ने घर की छत पर चढ़कर जमकर हथियार लहराए. इतना ही नहीं पुलिस एनकाउंटर(Police encounter) में मारे गए कुख्यात डकैत रामबाबू गडरिया(Rambabu Gadaria) के जय-जय कार के नारे लगाए गए. इस दौरान कोविड नियमों (Break Covid rules) की धज्जियां उड़ाई गईं. मामला गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव गांव का है. इस पार्टी और फिल्मी शूट में पुलिस की हकीकत में एंट्री होते ही भगदड़ मच जाती है. पुलिस ने मामला दर्ज (Case File) किया है.
मौके पर पुलिस भी पहुच गई. पुलिस देखकर लोग भागने लगे. जिसमें पुलिस ने केवल आयोजककर्ता और गिर्राज पहलवान सहित लोकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved