img-fluid

मप्रः नये साल में उपभोक्ताओं को झटका, महंगी हुई बिजली

January 01, 2022

जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बिजली कंपनियों (power companies) ने उपभोक्ताओं को नये साल में जोरदार झटका (Big blow in the new year) दिया है। कंपनियों ने बिजली की कीमतों में 14 पैसे प्रति यूनिट का इजापा कर दिया है। नई दरें एक जनवरी से लागू होंगी। महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता पर इसका सीधा असर पड़ेगा।


बिजली कंपनियों की याचिका पर मप्र विद्युत नियामक आयोग ने चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम तिमाही के लिए फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट (एफसीए) बढ़ाने का आदेश जारी किया है। नई दर के अनुसार, उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 14 पैसे अधिक भुगतान करना होगा। यह दर एक जनवरी ये 31 मार्च 2022 तक प्रभावी रहेगी। उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनियों ने इससे पहले 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर की तिमाही में 13 पैसे एफसीए बढ़ाया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

440 वर्ष पुराना ईस्वी सन् के ग्रेगौरियन कैलेण्डर का इतिहास, भारत में इसका प्रचलन 269 वर्ष पूर्व ही

Sat Jan 1 , 2022
– रमेश शर्मा जिस ईस्वी सन् परिवर्तन के आधार पर हम आज नववर्ष मना रहे हैं इसका आरंभ बहुत पुराना नहीं है और न ही इसके आरंभ का संबंध ईसा मसीह के जन्म से ही है । औ यह भी निश्चित नहीं है कि इसीदिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था । यह सब अनुमान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved