भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में गौ-पालन कानून बनाने की मांग अब बीजेपी (BJP) में उठने लगी है. इस मांग का समर्थन प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (State BJP President VD Sharma) ने भी कर दिया है. मंत्री हरदीप सिंह डंग (Minister Hardeep Singh Dung) ने कानून बनाने की मांग उठायी है. वो इस संबंध में सीएम चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे।
मंत्री हरदीप सिंह डंग का कहना है कि खेती किसानी से जुड़े क्रय- विक्रय करने वाले किसानों के लिए गाय पालना अनिवार्य होना चाहिए. सरकार गाय के लिए 25000 रुपये से ज्यादा तनख्वाह वाले सरकारी कर्मचारियों से 500 रुपए हर महीने वसूल करे. जो जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ना चाहता है उसके लिए गाय पालना अनिवार्य हो. गाय नहीं पालने वाले व्यक्ति का चुनाव आयोग फॉर्म निरस्त करें. डंग चुनाव आयोग इस संबंध में पत्र भी लिखेंगे. उन्होंने सरकार से कानून बनाने की मांग की है।
वीडी शर्मा ने किया समर्थन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा दो नहीं चार गाय लोग पालें. गाय के लिए डंग ने कानून की बात कही है. हर व्यक्ति को गौ पालन करना चाहिए. गौ पालन से व्यक्ति और देश दोनों स्वस्थ रहेंगे. अभी ये कानून नहीं बना है।
कांग्रेस पर निशाना
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा ने महाकाल के दर्शन और अपने दौरे बारे में कहा मेरा संगठनात्मक दौरा है. हमेशा दौरे होते रहते हैं. अध्यक्ष होने के नाते कोई नई बात नहीं. मोदी जी ने केंद्र में बने नए मंत्रियों को जनता के बीच जाने के लिए कहा है. यह एक अच्छी पहल है. उन्होंने यह भी कहा कांग्रेस को हर बात में कमी दिखाई देती है. कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके. कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश की जनता से धोखा किया. जोबट उपचुनाव पर वीडी शर्मा का दावा है कि हार जीत चलती रहती है. लेकिन इस बार बीजेपी का तंत्र बहुत मजबूत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved