img-fluid

मप्रः शिवराज अपने जन्मदिन पर लॉन्च करेंगे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

March 01, 2023

– मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के लिए किया अधिकारियों से विमर्श, कहा- योजना के बारे में बहनों तक पहुंचे जानकारी

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आगामी पांच मार्च (march 5) को अपनी महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 (Chief Minister Ladli Bahna Yojana-2023) लांच करेंगे। इस दिन मुख्यमंत्री चौहान का जन्मदिन भी है। वे पांच मार्च को अपने 64वें जन्मदिन (64th birthday) पर प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 की सौगात देंगे। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने एक हजार यानी सालाना 12 हजार रुपये राज्य सरकार द्वार प्रदान किए जाएंगे।


मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार शाम को अपने निवास स्थित समत्व भवन में पांच मार्च को राजधानी में लांच की जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 की जानकारी प्रदेश की सभी बहनों को प्राप्त हो, इसके लिए योजना के शुभारंभ के पूर्व ही आवश्यक वातावरण बनाया जाए। भोपाल में होने वाले गरिमामय शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण पंचायत स्तर तक और शहरी क्षेत्रों में किया जाए, जिससे योजना की पूरी जानकारी बहनों को मिले और वे इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक बनें। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी महिला सशक्तिकरण और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केंद्रित हों।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुभारंभ कार्यक्रम में योजना की हकदार बहनों की बड़े पैमाने पर भागीदारी के साथ महिला शौर्या दल, स्व-सहायता समूह, जन अभियान परिषद से जुड़ी बहनें और महिला जन-प्रतिनिधि अवश्य शामिल हों।

योजना के संबंध में शिक्षित करने सार्वजनिक मंच पर प्रपत्र भरा जाएगा
उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के लिए आवेदन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया से बहनों को अवगत करवाने के लिए सार्वजनिक मंच पर प्रपत्र भरने का प्रदर्शन किया जाए। उपस्थित बहनों की शंकाओं का समाधान भी किया जाए। बहनों को यह बताते हुए कि प्रपत्र भरने की प्रक्रिया सरल है, उनका पूरा मार्गदर्शन किया जाए।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए चल रही व्यापक तैयारियां
मुख्यमंत्री चौहान ने शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने वाली बहनों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। प्रेजेंटेशन में बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की थीम पर एक गीत भी लांच किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण पर लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जायेगी। योजना के ब्रोशर के विमोचन के साथ ही योजना के पोर्टल और एप का शुभारंभ भी होगा। महिला-बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, जनसम्पर्क और अन्य विभाग समन्वय के साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए सक्रियता से जुटे हैं। कार्यक्रम स्थल जम्बूरी मैदान भोपाल में लगभग एक लाख बहनों की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। इस मौके पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

जनकल्याण के अस्त्र शस्त्र हमारे पास, पूरे उत्साह के साथ जनता के बीच जाएं: शिवराज

Wed Mar 1 , 2023
– भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न भोपाल (Bhopal)। हमने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जन कल्याण के अनगिनत काम (innumerable works of public welfare) किये हैं, इसलिए हमारे अस्त्र-शस्त्रों (weapons) की कमी नहीं है। हमें पूरे उत्साह और दमदारी (vigor and vigor) के साथ जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराना है। हाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved