भोपाल। शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेेल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शनिवार को ही दोनों अफसरों की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले शुक्रवार को दोनो अधिकारी पोहरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच पर मौजूद थे। कलेक्टर इलाज कराने के लिए परिवार के साथ भोपाल आ गए हैं। बताया गया कि कलेक्टर के परिवार में अन्य सदस्य भी कोरेाना संक्रमित पाए गए हैं। बेहतर इलाज के लिए वे भोपाल आए हैं। जबकि शिवपुरी जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश के 52 जिलों में से कोरोना संक्रमण के मामले में शिवपुरी आठवें नंबर पर है। यहां कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सिर्फ जिला चिकित्सालय है। आमतौर पर इस सरकारी अस्पताल में कोई भी अधिकारी या नेता अपना इलाज नहीं कराते हैं। जबकि कोरोना संक्रमण काल में जिले में उपचार की बेहतर व्यवस्था की जिम्मेदारी कलेक्टर की होती है।
चंबल डीआईजी भी संक्रमित
चंबल डीआईजी राजेश हिंगणकर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। पिछले दिनों वे राजनीतिक कार्यक्रमों में भी शामिल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved