img-fluid

सांसद शिवदासन को सिख फॉर जस्टिस से मिली लालकिला और संसद उड़ाने की धमकी

July 22, 2024

नई दिल्ली। खालिस्तानियों (Khalistanis) ने संसद (Parliament) और लाल किला (Red Fort) उड़ाने की धमकी (threat) दी है। केरल से राज्यसभा सांसद वी शिवदासन (MP Shivdasan) के मुताबिक उन्हें यह धमकी फोन कॉल पर मिली है। सांसद के मुताबिक उन्हें एक फोन कॉल आया था, जिसमें धमकी दी गई कि संसद भवन और लाल किले को बम से उड़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फोन कॉल सिख्स फॉर जस्टिस (SJF) के नाम किया गया था। इस बात को लेकर सांसद वी शिवदासन ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने बताया है कि उन्हें एसजेएफ के नाम पर फोन कॉल आया था। वी शिवदासन केरल सेसीपीआई (M) के सांसद हैं। धमकी देने वाले ने गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी नाम लिया है।


राज्यसभा सभापति को पत्र में सांसद वी शिवदासन ने लिखा है कि आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि मुझे सिख्स फॉर जस्टिस के नाम पर एक धमकी भरा फोन आया था। आगे उन्होंने लिखा है कि यह धमकी 21 जुलाई को रात 11 बजकर 30 मिनट पर मिली। सांसद ने बताया कि जिस वक्त उनके पास फोन आया वह आईजीआई एयरपोर्ट लाउंस में थे और उनके साथ सांसद ए रहीम थी मौजूद थे।

सांसद वी शिवदासन ने अपने पत्र में फोन कॉल का ब्योरा भी दिया है। उन्होंने लिखा है कि फोन कॉल पर उनसे कहा गया कि सिख्स फॉर जस्टिस खालिस्तानी जनमत संग्रह के संदेश के साथ भारतीय संसद भवन और लाल किले के इलाके को बम से उड़ा देगा। आगे कहा गया कि इसका मकसद भारतीय शासकों की आंख खोलना होगा, जिनके चलते सिखों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। इसके आगे सांसद शिवदासन से कहा गया कि अगर आप खालिस्तानी जनमत संग्रह का अनुभव नहीं करना चाहते हैं तो घर पर ही रहें।

साथ ही कहा गया कि यह संदेश सिख्स फॉर जस्टिस के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू के नाम पर है। सांसद ने अपने पत्र में बताया है कि उन्होंने मामलेकी जानकारी नई दिल्ली के डीसीपी को देते हुए शिकायत दर्ज करा दी है। साथ ही उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है।

Share:

कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नेमप्लेट का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सुनवाई आज

Mon Jul 22 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। सावन में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra in Sawan) के दौरान हरिद्वार से दिल्ली Haridwar to Delhi) के बीच पड़ने वाले यात्रा मार्ग पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttarakhand and Uttar Pradesh) के खाद्य सामग्री बेचने वालों को अपनी पहचान घोषित करने के आदेश को चुनौती देने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved