• img-fluid

    MP के श्योपुर जिले में बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत, तीन घायल

  • April 14, 2024

    श्योपुर (sheopur) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले (Sheopur district) में शनिवार को बारिश (Rain) के बीच बिजली (Lightning) गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. विजयपुर पुलिस थाना प्रभारी सतीश दुबे ने कहा कि घटना शाम को धामिनी गांव में हुई जब 8-15 वर्ष के पांच बच्चे बकरियां चरा रहे थे.

    जानकारी के मुताबिक, दुबे ने कहा कि जब बिजली गिरी तो सभी एक पेड़ के नीचे खड़े थे. 12 और आठ साल के दो लड़कों की मौत हो गई, जबकि दो लड़कियों सहित तीन अन्य घायल हो गए. उनका विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.


    आज शाम देखते ही देखते मौसम का मिजाज बदल गया. देश के कई राज्यों सहित नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में तेज हवा चलीं और हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. दिल्ली में खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट की ओर जाने वाली 17 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है. इनमें 7 इंडिगो, 2 विस्तारा, 6 एयर इंडिया और 1 एयर इंडिया एक्सप्रेस की थीं.

    IMD के अनुासर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में 13 और 14 अप्रैल को और उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल को कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब में 13 से 15 अप्रैल तक तेज गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. कर्नाटक के अधिकांश जिलों में 17 अप्रैल तक बारिश हो सकती है.

    मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
    मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में आंधी और बिजली गिर सकती है. विभाग की ओर से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि लोग घरों के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लें और यदि बहुत जरूरी न हो तो यात्रा से बचें. इसके अलावा जो लोग बाहर हैं वे सुरक्षित स्थानों पर आश्रय ले ले और पेड़ों के नीचे न जाएं.

    Share:

    भारतीय सैन्यकर्मियों का दूसरा जत्था भी मालदीव से रवाना

    Sun Apr 14 , 2024
    माले (Male)। भारत (India) के साथ द्विपक्षीय समझौते (bilateral agreement) के तहत हेलीकॉप्टर का संचालन (operating helicopters) करने वाले भारतीय सैन्य कर्मियों (Indian military personnel) का दूसरा समूह नौ अप्रैल को मालदीव (Maldives) से रवाना हो गया है। मालदीव (Maldives) के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (President Mohammed Muizzu) ने यह घोषणा की। इस महीने के अंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved