• img-fluid

    मप्रः मिशनरी स्कूल में छात्राओं का यौन शोषण, बाल संरक्षण आयोग की जांच में खुला राज

  • March 05, 2023

    डिंडौरी (Dindori)। जिले के समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम जुनवानी स्थित मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल (Missionary Higher Secondary School) में नाबालिग छात्राओं के यौन शोषण (sexual abuse of minor girls) का मामला सामने आया है। यौन शोषण करने वालों में स्कूल के पादरी (school chaplain), प्राचार्य, एक शिक्षक और वहां की वार्डन का नाम सामने आया है। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर जब बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों (child protection commission members) की टीम जांच करने पहुंची तो यह राज खुला। चारों आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने यौन शोषण, छेड़छाड़ और पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित प्राचार्य नान सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई और पूछताछ के दौरान पादरी, शिक्षक और वार्डन चकमा देकर फरार हो गए।


    जानकारी के अनुसार, मंडला जिले की सीमा पर स्थित ग्राम जुनवानी में जेडीईएस मिशनरी हायर सेकेंडरी स्कूल में संदिग्ध गतिविधियां होने की सूचना पर मप्र बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडे और ओमकार सिंह शुक्रवार को पुलिस टीम के साथ जांच करने पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान नाबालिग छात्राओं ने जो जानकारी दी, उससे अधिकारी भी दंग रह गए। छात्राओं के आरोप सुनकर मौके से पादरी और दो अन्य फरार हो गए। छात्राओं का आरोप है कि पादरी सहित अन्य उनका यौन शोषण करने के साथ मारपीट भी करते हैं। शुक्रवार शाम को ही आठ नाबालिग छात्राओं को जिला मुख्यालय के वन स्टाप सेंटर लाकर रखा गया। शनिवार को सुबह से देर शाम तक महिला थाना में बयान दर्ज कराने का दौर चला। इसके बाद देर शाम पुलिस ने चार आरोपितों पर मामला दर्ज किया।

    बताया गया कि पीड़ित छात्राएं स्कूल परिसर में ही स्थित छात्रावास में रहती थीं। स्कूल में छह सौ से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। ग्रामीण अंचल और दो जिलों की सीमा के पास संचालित मिशनरी स्कूल की जांच करने कोई अधिकारी नहीं पहुंचता था। जांच में यह बात सामने आई कि पादरी व अन्य प्रार्थना के दौरान भी छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते थे। महिला थाने में प्रारंभिक जांच के बाद आरोपित पादरी सनी फादर, छात्रावास वार्डन सविता, शिक्षक खेमचंद और प्राचार्य नान सिंह यादव के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्राओं के बयान न्यायाधीश के समक्ष भी दर्ज कराए जा रहे हैं। विधायक डिंडौरी ओमकार मरकाम भी महिला थाना पहुंचे। मौके पर कई विभागों के अधिकारियों सहित बाल सरंक्षण आयोग के स्थानीय सदस्य भी मौजूद रहे।

    डिंडौरी के पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि नाबालिग छात्राओं की शिकायत पर स्कूल के प्राचार्य, पादरी सहित एक शिक्षक और वार्डन पर पास्को एक्ट व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन की तलाश की जा रही है। पूरी जांच के बाद धाराएं और बढ़ेंगी। बालिकाओं को वन स्टाप सेंटर में रोका गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में फिर बिगड़ा मौसम, कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि

    Sun Mar 5 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शनिवार को फिर मौसम में बदलाव (change in weather) देखने को मिला। राजधानी भोपाल समेत पश्चिमी मध्य प्रदेश के जिलों में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा (rain with thunder) हुई। कई जिलों में ओले भी गिरे। शनिवार को अचानक मौसम बिगड़ने (sudden bad weather) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved