इंदौर. मध्यप्रदेश (MP) में मार्च (March) के आखिरी दिनों में तेज गर्मी (hot summer) का अनुभव किया जाता है। पिछले 10 वर्षों से यह ट्रेंड बना हुआ है और इस बार भी ऐसा ही मौसम (Season) रहने की संभावना है। हाल ही में बारिश, ओले (Rain, hail) और आंधी का दौर समाप्त होते ही प्रदेश में गर्मी का प्रभाव बढ़ गया है। रविवार को रतलाम में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले सबसे अधिक गर्म रहे। इंदौर में रविवार को दिन का पारा 35.4 डिग्री पर रहा और रात का पारा 18.4 डिग्री पर रहा। सोमवार को भी सुबह से ही गर्मी लगने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय है, लेकिन इसकी तीव्रता कम होने के कारण प्रदेश में इसका असर ज्यादा देखने को नहीं मिलेगा।
रविवार को पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। रतलाम में अधिकतम तापमान 39 डिग्री, नर्मदापुरम में 38.8 डिग्री, धार में 37.4 डिग्री, खरगोन में 37 डिग्री, गुना और बैतूल में 36.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 36.4 डिग्री और मंडला में 36 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों में उज्जैन में 36 डिग्री, इंदौर में 35.4 डिग्री, भोपाल में 35.1 डिग्री, जबलपुर में 34.9 डिग्री और ग्वालियर में 34.7 डिग्री तापमान रहा। भोपाल में रविवार सुबह से ही गर्मी का असर महसूस किया गया, जिससे अधिकतम तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया। अन्य शहरों में भी इसी प्रकार का मौसम बना रहा।
अमरकंटक में बारिश और आंधी का दौर
शनिवार-रविवार की रात प्रदेश के अमरकंटक में तेज बारिश हुई, जहां 4 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा रीवा में भी हल्की बारिश हुई। भिंड और अनूपपुर में तेज आंधी चली, जबकि सतना, रीवा, अनूपपुर और भिंड में गरज-चमक के साथ मौसम बिगड़ने की स्थिति बनी रही। बारिश और तेज हवाओं के बाद इन क्षेत्रों में मौसम में ठंडक महसूस की गई, लेकिन जल्द ही गर्मी ने फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया।
मार्च के अंत से शुरू होगी लू
मौसम विभाग के अनुसार, 27 से 31 मार्च के बीच प्रदेश में गर्मी का असर और तेज हो सकता है। इस दौरान कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना जताई गई है। कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। आमतौर पर जब दिन का तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री या अधिक हो जाता है, तो हीट वेव यानी लू की स्थिति मानी जाती है। अप्रैल और मई में हीट वेव का प्रभाव अधिक हो सकता है, जिसके चलते 30 से 35 दिनों तक गर्म हवाएं चलने की संभावना है। अगले दो दिनों में 24 मार्च को तीखी धूप के कारण गर्मी का असर तेज रहेगा और 25 मार्च को तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved