• img-fluid

    MP: खरगोन में हाइवे पर एक साथ कई गाड़ियों की टक्कर, 18 साल की लड़की की मौत

  • August 16, 2024

    खरगोन. मध्य प्रदेश (MP) के खरगोन (Khargone) में हाइवे (highway) पर ट्रक (Turck) से टक्कर होने के बाद 18 साल की एक लड़की (18-year-old girl) की मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस (Police) ने बताया कि मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में गुरुवार को वाहनों की टक्कर में मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए.



    एक अधिकारी ने बताया कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणेश घाट ढलान पर चलते समय गेहूं से भरे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ट्रक ने कंटेनर वाहन के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी और दोनों में आग लग गई.

    महेश्वर पुलिस थाने के निरीक्षक पंकज तिवारी ने बताया कि इसके बाद कंटेनर वाहन ने आगे चल रही छह कारों और एक बस को टक्कर मार दी. आग पर काबू पाने के बाद सात घायलों को इंदौर के एक अस्पताल में ले जाया गया.

    उनमें से एक, बस यात्री रिया जाधव की मौत हो गई. उसे गंभीर चोट लगी थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय लड़की ने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला रखा था. इंस्पेक्टर तिवारी ने कहा, हाइवे पर जहां यह हादसा हुआ उसे दुर्घटना-संभावित क्षेत्र माना जाता है और ‘ब्लैक स्पॉट’ कहा जाता है.

    दो हफ्ते पहले हादसे में मारे गए थे चार लोग

    बता दें कि अभी दो हफ्ते पहले ही कटनी में जुहली ग्राम के पास सुरकी टैंक मोड़ पर कार और बस में भिड़ंत हो गई थी जिसमें चार युवकों की मौत हो गई थी.

    जान गंवाने वाले सभी चारों युवक कटनी जिले के रहने वाले थे. इस हादसे में मारे गए दो युवकों के परिजनों की बीते दिनों ज़ुहली गांव में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से मौत हुई थी. अब परिवार के दो और लोगों की मौत हो गई.

    कटनी के सुरखी टैंक मोड़ पर तेज रफ्तार बस और कार में सीधी भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. हादसा जिस जगह हुआ इसे ब्लैक स्पॉट के रूप में जाना जाता है.

    Share:

    ताइवान : 24 घंटे के भीतर दूसरा जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता

    Fri Aug 16 , 2024
    ताइपे. ताइवान (Taiwan) में शुक्रवार को जोरदार भूकंप (earthquake) आया. रिक्टर स्केल (richter scale) पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई. द्वीपीय देश के मौसम विभाग (Meteorological Department) ने बताया कि ताइवान के पूर्वी शहर हुलिएन से 34 किमी दूर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है जिससे नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. भूकंप के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved