भोपाल। पूर्व में अतिरिक्त महाधिवक्ता की जिम्मेदारी संभाल चुके जबलपुर उच्च न्यायालय (Jabalpur High Court) के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह (Senior Advocate Prashant Singh) मध्य प्रदेश के नए महाधिवक्ता (New Advocate General of Madhya Pradesh) बनाए गए हैं। इस संबंध में बुधवार देर शाम विधि विधायी कार्य विभाग द्वारा राज्यपाल की अनुमति से आदेश जारी कर दिया है।
विधि विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव गोपाल श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में प्रदेश महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया था। इसके बाद से महाधिवक्ता का पद रिक्त है। राज्य शासन द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सिंह को महाधिवक्ता बनाने की अनुशंसा की थी, जिस पर राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। नवनियुक्त महाधिवक्ता प्रशांत सिंह एक-दो दिन में अपना पदभार ग्रहण कर सकते हैं।
मूलत: लखनऊ निवासी प्रशांत सिंह ने जबलपुर क्राइस्टचर्च से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की। वे आरएसएस के प्रांत संघचालक भी रह चुके हैं। उन्होंने 1992 में पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह के मार्गदर्शन में वकालत की शुरुआत की। आगे चलकर वे अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाए गए, लेकिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संकल्प महाशिविर की जिम्मेदारी निभाने के लिए इस पद से इस्तीफा दे दिया।
व्यवहार से सौम्य प्रशांत सिंह कानून के अच्छे जानकार माने जाते हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से गहरे जुड़ाव के कारण देश और प्रदेश के विधि जगत के समान विचारधारा के विधिवेत्ताओं के बीच भी उनकी खासी पैठ है। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी प्रशांत सिंह जबलपुर के वकीलों के बीच लोकप्रिय हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved