गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते थे। इसी सिलसिले में गुना से बीनागंज (Binaganj) की ओर स्कूटी से जा रहे थे। अज्ञात वाहन की टक्कर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम (post mortem) के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हादसा गुना जिले के बीनागंज इलाके के ग्राम मोइखेजरा के पास नेशनल हाईवे 46 पर हुआ। बताया गया कि गुना के रहने वाले विकास जैन और उज्जैन के रहने वाले राजेन्द्र सिसोदिया दोनों फाइजर कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे। बुधवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे दोनों स्कूटी पर सवार होकर गुना से बीनागंज तरफ निकले थे। नेशनल हाईवे 46 पर स्थित मोइखेजरा गांव के पास पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी के घिसटने के निशान काफी दूर तक बने थे। दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बीनागंज चौकी प्रभारी बुन्देल सिंह (Binaganj outpost in-charge Bundel Singh) ने बताया कि दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई है। दोनों गुना तरफ से आ रहे थे। किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी है। दोनों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच की है। परिजनों के नंबर तलाश कर सूचना दी। वे लोग भी पहुंच गए। शवों का पीएम करवाकर शव सौंप दिए हैं। मर्ग कायम कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved