देश मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

MP: सिंधिया ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के पुनरुत्थान के लिए कसी कमर, रेल मंत्री को लिखा पत्र

भोपाल (Bhopal)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream project) ‘स्पाइस पार्क’ (SPICE PARK) के पुनरुत्थान के लिए कमर कस ली है. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी बाधा रेलवे अंडरपास ब्रिज (Railway underpass bridge) है. अंडरपास ब्रिज की ऊंचाई कम होने के कारण इसमें से लोडेड वाहन नहीं गुजर पाते जिसके चलते राष्ट्रीय स्तर के स्पाइस पार्क में व्यापार सुचारू रूप से संभव नहीं हो पा रहा था।


अंडरपास ब्रिज के चक्कर में पिछले 11 साल से स्पाइस पार्क में कोई बड़ा उद्योग स्थापित नहीं हो पाया, जबकि स्पाइस पार्क में फूड प्रोसेसिंग से लेकर मसाला निर्माण व स्टोरेज की बेहतरीन व्यवस्था है। इसी कमी को दूर करने के लिए अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोबारा मेहनत करना शुरू कर दी है। ज्योतिरादित्य ने रेल मंत्री से अंडरपास ब्रिज मसाला पार्क की स्थापना गुना के मावन गांव में 16 मार्च 2013 में की गई थी।उस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया यूपीए सरकार में वाणिज्य उद्योग राज्यमंत्री थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंडरपास ब्रिज की बाधा को दूर करने के लिए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। यदि रेलवे अंडरपास ब्रिज का निराकरण होता है तो निश्चित रूप से स्पाइस पार्क को गति मिलेगी जिससे रोजगार की अपार संभावनाएं सामने आएंगी।

दूरसंचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री व गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री अपने पूर्व के सांसद काल 2013 में बनाई गई ‘मसाला पार्क’ के पुनरुत्थान व व्यापार में बढ़ोतरी के लिए नीति तैयार की है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र में लिखा, “गुना क्षेत्र के मावन गांव में 100 एकड़ की में बना राज्य का एक मात्र स्पाइस पार्क है. जिसकी स्थापना 16 मार्च 2013 को की गई थी. गुना क्षेत्र को उद्योग व्यापार से जोड़ने के लिए स्थापित किए गए इस स्पाइस पार्क के अंतर्गत आने वाली मसाला उत्पादन इकाई में निर्यात के लिए आती जाती हुई ट्रकों को सिंगवासा रेल ब्रिज से होकर गुजरते हैं, अंडर पास की लम्बाई कम होने के कारण ट्रकों का पार होना असम्भव हो चुका है. रेल मंत्री को पत्र लिख कर परिवहन में आ रही दिक़्क़त को दूर करने एवं सुचारू रूप से मजबूत परिवहन व्यवस्था को स्थापित करने की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव ने अपने संसदीय क्षेत्र में काम करना तेज कर दिया है. संसदीय क्षेत्र में गुना व अशोकनगर में मेडिकल कॉलेज, कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की माँग राज्य सरकार से की है. ज्योतिरादित्य ने पुरानी इकाइयों के पुनरूत्थान के लिए योजना तैयार की है।

Share:

Next Post

अग्निवीर योजना के सपोर्ट में आयी कंगना, बोलीं- सेना में कम समय में युवाओं को मिलेगा बड़ा फायदा

Fri Jul 5 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । सैनिकों (Soldier) की अल्पकालिक भर्ती के लिए देश में शुरू हुई ‘अग्निवीर योजना’ (Agniveer Scheme) को लेकर कांग्रेस (Congress) के विरोध और इस पर चल रही बहस के बीच मंडी से लोकसभा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत (Lok Sabha MP and actress Kangana Ranaut) ने इस योजना का बचाव किया […]