img-fluid

MP: गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय, जानिए नई टाइमिंग

  • March 31, 2025

    ग्वालियर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है. ऐसे में अप्रैल के महीने में ही स्कूलों में बदलाव शुरू हो गया है. ऐसे में स्कूलों के समय में भी बदलाव शुरू हो गया है. ग्वालियर (Gwalior) में जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है. क्योंकि गर्मी के बढ़ते प्रकोप की वजह से बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्कूलों में क्लासों के समय में बदलाव कर दिया गया है.

    ग्वालियर में जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 1 अप्रैल से स्कूल बदले हुए समय से संचालित होंगे. दोपहर में अब स्कूल संचालित नहीं होंगे. प्ले ग्रुप से कक्षा 2 तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे से लगेंगे और दोपहर 1 बजे छुट्टी हो जाएगी. वहीं कक्षा 3 से 12वीं तक के स्कूल सुबह 8 बजे से खुलेंगे और दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट तक ही संचालित होंगे.


    ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए यह आदेश जारी कर दिए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि गर्मी का असर होने की वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते स्कूलों का समय बदला गया है.

    ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान और ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी आदर्श कटियार के मुताबिक यह आदेश 1 अप्रैल से सभी जगहों पर लागू होगा. प्राइवेट स्कूलों को भी इसकी जानकारी भिजवा दी गई है. ताकि वह अपने समय में बदलाव कर सके. बता दें कि गर्मी का असर मध्य प्रदेश में दिखना शुरू हो गया है, चंबल में खासतौर पर पारा अभी से 38 से 40 डिग्री के पास पहुंच रहा है, जिससे लोगों को अभी से भीषण गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है. यही वजह है कि स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.

    Share:

    निधि तिवारी नियुक्त की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव

    Mon Mar 31 , 2025
    नई दिल्ली । निधि तिवारी (Nidhi Tiwari) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव (As Personal Secretary of Prime Minister Narendra Modi) नियुक्त की गई (Appointed) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के पद पर भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी निधि तिवारी की नियुक्ति की गई । कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved