कटनी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) जिले में पंजाब के राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधु (Rajya Sabha MP Satnam Singh Sandhu) ने हजरत इत्रशाह दाता चिश्ती की दरगाह में पहुंचकर फूलों के साथ चादर चढ़ाई और देश में कौमी एकता की मन्नत मांगी। इस दौरान राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधु के साथ सर्वधर्म के लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने बाबाजी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को पुनः जीत हासिल करवाने की दुआ की।
बता दें कि पीरबाबा की दरगाह में पिछले 150 वर्षों से उर्फ का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए देशभर के नेता और अभिनेता कटनी पहुंचकर दरगाह में हजारी लगाते हैं। इस बार उर्स के साथ सद्धभावना शुक्रन मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सांसद सतनाम सिंह संधु, पूर्व मंत्री संजय पाठक, प्यारेलाल, उर्स कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान ने सभी को पीएम मोदी के परिवार का हिस्सा बताया और उन्हें एक बार फिर पीएम बनाने की बात कही।
इस दौरान प्रसिद्ध कब्बाल कव्वाल गुलाम वारिस, साकिब अली साबरी, मत्तिन इत्रशाही, जावेद हुसैन सहित अनीस साबरी शामिल होकर अपनी कव्वाली की शानदार प्रस्तुति देते नजर आए। कार्यक्रम के आयोजक तनवीर खान और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधु सहित अन्य लोगों ने हजरत इत्रशाह दाता चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश में हिंदू मुस्लिम के बीच दरार डालने वालों के लिए यह कार्यक्रम अपने आप पर मिशाल है। हम सभी ने दुआ की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमेशा स्वस्थ रहे और उनके नेतृत्व में ही भाजपा 400 पार जाए। मोदीजी ने जम्मू कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक विकास की गंगा बहाई है, इसीलिए लोग उन्हें पसंद करते हैं। जिसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved