• img-fluid

    मप्रः सारंग ने किया हमीदिया अस्पताल के नव-निर्मित भवन का औचक निरीक्षण

  • August 17, 2022

    – पीआईयू और निर्माण एजेंसी की लापरवाही पर मंत्री ने लगाई फटकार, एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

    भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang) ने राजधानी भोपाल से सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया (Government Hospital Hamidia) के नव-निर्मित भवन के प्रथम तल पर स्थित थैलेसीमिया वॉर्ड में सीलिंग गिरने की घटना (Incident of ceiling collapse in Thalassemia ward) को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घटना को लेकर गांधी चिकित्सा महाविद्यालय एवं लोक निर्माण विभाग पीआईयू से एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।


    नव-निर्मित भवन का होगा थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन ऑडिट
    मंत्री सारंग ने निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग पी.आई. यू. द्वारा निर्मित भवन में निर्माण कार्य की गुणवत्ता, निर्माण कार्य में दिख रही कमियों के आंकलन के लिये थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन ऑडिट करने के निर्देश दिये। यह ऑडिट निष्पक्ष एजेंसी द्वारा कराया जायेगा।

    सारंग ने नर्सिंग स्टॉफ से ली घटना की जानकारी
    सारंग निरीक्षण के दौरान मौजूद नर्सिंग स्टॉफ से मामले की जानकारी ली। उन्होंने घटना के बाद सीलिंग की बिना जाँच के मरम्मत करने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की।

    निर्माण ठेकेदार से वसूला जायेगा जुर्माना
    मंत्री सारंग ने भवन में दिखी अनियमितताओं एवं कमियों को लेकर पीआईयू एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदार पर नाराजगी जताई। उन्होंने कमियों की भरपाई के लिये निर्माण एजेंसी का भुगतान रोकने एवं जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीआईयू अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि इस प्रकार की पुनरावृति न हो।

    नवीन भवन के हर कक्ष के बाहर लगेगी चेक-लिस्ट
    मंत्री सारंग ने इमरजेंसी विभाग के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर कार्य को गति देने और सर्वे कर चेक-लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिये। चेक-लिस्ट में शेष बचे कार्य, जिम्मेदार व्यक्ति, संबंधित विभाग एवं मेडिकल इक्यूपमेंट का विवरण दिया जायेगा।

    साइनेज की गुणवत्ता नहीं मिली उपयुक्त
    सारंग ने नव-निर्मित भवन पर लगाये गये साइनेज को लेकर भी असंतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने साइनेज की टैपिंग सहित गुणवत्ता में पायी गई अन्य कमियों को इंगित करते हुए पीआईयू के अधिकारियों को शीघ्र साइनेज बदलने के निर्देश दिये।

    इमरजेंसी में प्रवेश के लिये नया प्रवेश द्वार बनेगा
    मंत्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नवीन इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में एंबुलेंस सहित मरीजों को लाने वाले वाहनों के प्रवेश के लिये पीरगेट की मुख्य सड़क से प्रवेश द्वारा तैयार करने के संबंध में नगर पालिक निगम आयुक्त केवीएस चौधरी से चर्चा कर पीआईयू के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

    सारंग ने की बच्चों के पालकों से बात
    मंत्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नवीन भवन में बच्चों के उपचार के लिये आये पालकों से बातचीत की और बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर्स द्वारा दी जा रही सेवा एवं समय पर जाँच की उपलब्धता की भी जानकारी ली। पालकों ने संतुष्टि जाहिर की।

    निरीक्षण के दौरान गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद राय, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशीष गोहिया, विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक विभाग डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव सहित पीआईयू के अधिकारी उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच का शुभारंभ

    Wed Aug 17 , 2022
    – रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मंत्रीद्वय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना भोपाल। प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) ने मंगलवार शाम को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) से अत्याधुनिक विस्टाडोम कोच (State-of-the-art Vistadome Coach) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved