img-fluid

केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए नोटिस दिया सांसद संजय सिंह ने

March 13, 2023


नई दिल्ली । आप नेता (AAP Leader) और सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने राज्यसभा में (In Rajya Sabha) केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने (Misuse of Central Investigative Agencies) का आरोप लगाते हुए (Alleging) नियम 267 के तहत (Under Rule 267) नोटिस दिया (Gave Notice) । उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मनीष सिसोदिया समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए नोटिस दिया।


सांसद संजय सिंह ने सोमवार को सभापति को पत्र लिखकर अपने नोटिस में कहा, केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं की अवैध गिरफ्तारी करवाकर केंद्रीय जांच एजेंसियों का घोर दुरुपयोग कर रही है। इससे भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को गंभीर चोट पहुंच रही है। वर्तमान में देश में किसी भी गैर-भाजपा सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा है। इसलिए सूचीबद्ध कार्यों को स्थगित कर लोकतंत्र के हनन से जुड़े इस अति गंभीर विषय पर सदन में चर्चा कराई जाए।

उन्होंने कहा, झूठे मुकदमे लगाकर कभी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तो कभी सीबीआई के जरिए विपक्षी पार्टियों के नेताओं को दबाया जा रहा है और उनके जनसेवा के कार्यों को बाधित किया जा रहा है। बिना किसी सबूत के जांच एजेंसियां राज्य सरकारों के मंत्रियों तक को गिरफ्तार कर रही हैं। केवल पूछताछ के लिए किसी भी व्यक्ति को गिरफतार करना पूरी तरह से भारतीय कानूनों के खिलाफ है।

संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा की क्रांति लाकर दिल्ली मॉडल को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाया है। ऐसे में केवल राजनीतिक द्वेष की भावना से ग्रसित होकर बिना किसी सबूत के उन्हें गिरफ्तार किया जाना बेहद निंदनीय है। गत 9 वर्षों में केवल आम आदमी पार्टी के नेताओं पर ही नहीं, बल्कि अन्य विपक्षी दलों के सैकड़ों प्रतिष्ठित जनसेवकों के खिलाफ जांच एजेन्सियों का दुरुपयोग किया गया है। यह भारत की लोकतांत्रिक परम्पराओं के खिलाफ होने के साथ ही जनता की आवाज को खत्म करने का एक अनैतिक एवं असंवैधानिक प्रयास है।

Share:

हंगामे के कारण दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई लोकसभा की कार्यवाही

Mon Mar 13 , 2023
नई दिल्ली । लंदन में (In London) राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर (Regarding the Statement Given by Rahul Gandhi) मचे हंगामे के कारण (Because of the Uproar) सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही (Loksabha Proceedings) दिन भर के लिए (For the Day) स्थगित कर दी गई (Adjourned) । दोपहर बाद 2 बजे सदन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved