img-fluid

मप्रः सांची का दूध चार रुपये प्रतिलीटर हुआ महंगा, सोमवार से लागू होंगी नई दरें

March 20, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में महंगाई की मार से जूझ रहे लोगों को अब दूध के भी ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे। सहकारी दुग्ध संघ (Cooperative Milk Union) ने सांची दूध (Sanchi Milk) के दाम बढ़ा दिए हैं। प्रति लीटर चार रुपये का इजाफा (Rs 4 increase per liter) किया गया है। सोमवार, 21 मार्च से नई दरें लागू होंगी। इस संबंध भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित हबीबगंज ने शनिवार को आदेश जारी कर दिए।


दरअसल, दुग्ध संघों ने एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन को दूध के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। दो साल से सांची दूध के दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए अमूल की तरह सांची ने भी दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। राजधानी भोपाल में सांची दूध की सबसे ज्यादा करीब साढ़े 3 लाख लीटर प्रतिदिन की खपत होती है। नये दाम सोमवार से लागू होंगे।

दुग्ध संघ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सोमवार से सांची के फूल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 एमएल का पैकेट पहले 27 रुपये की जगह 29 रुपए में मिलेगा, जबकि एक लीटर का पैकेट 57 रुपए में आएगा, जो अभी 53 रुपये में मिलता है। इसी तरह सांची स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 500 एमएल का पैकेट 25 से बढ़कर 27 रुपये, सांची टोण्ड दूध (ताजा) 500 एमएल का पैकेट 22 से बढ़कर 24 रुपये, सांची डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 500 एमएल 20 रुपये से बढ़कर 24 रुपये हो गया है। वहीं, सांची का डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 200 एमएल का पैकेट 9 रुपये की बजाए 10 रुपये में मिलेगा।

इसी तरह चाह दूध का 1 लीटर का पैकेट 48 रुपये की जगह अब 53 रुपये का हो गया है। इसकी कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है, जबकि चाय स्पेशल दूध का 1 लीटर का पैकेट अब 43 रुपये से बढ़कर 47 रुपये कर दिया गया है। नई दरें सोमवार, 21 मार्च से लागू होंगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

ब्रिजटाउन टेस्ट : बैथवेट-ब्लैकवुड के शतकों की बदौलत वेस्टइंडीज का इंग्लैंड को मजबूत जवाब

Sun Mar 20 , 2022
ब्रिजटाउन। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (Captain Craig Brathwaite) (नाबाद 109) और जर्मेन ब्लैकवुड (Jermaine Blackwood) (102) के बेहतरीन शतकों (best centuries) की बदौलत वेस्टइंडीज (West Indies) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। ब्रैथवेट 337 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved