img-fluid

MP: उज्जैन में हिन्दू लड़की के साथ पकड़ाया सैफ अहमद, प्रकाश के नाम से होटल में बुक कराया था रूम

January 05, 2025

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन (Religious city Ujjain) में हिंदूवादी संगठनों (Hindu organizations) द्वारा लव जिहाद (Love Jihad) के एक कथित मामले में मुस्लिम युवक (Muslim youth) को पकड़े जाने का मामला सामने आया है। युवक को फर्जी आधार कार्ड (fake Aadhar card) देने में एक ऑटो चालक (Auto driver) की भूमिका उजागर हुई है। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि महाकाल थाना क्षेत्र में स्थित होटल एकलव्य (Hotel Ekalavya) से हिंदूवादी संगठनों (Hindu organizations) ने एक युवक को पकड़ा, जिसने अपनी पहचान छुपाकर होटल में कमरा लिया था। हिंदूवादी संगठनों को पहले से युवक की गतिविधियों की जानकारी थी, जिसके आधार पर उन्होंने होटल में दबिश दी। युवक ने होटल में प्रकाश कुमार गुप्ता नाम से कमरा लिया था, लेकिन तलाशी लेने पर उसकी असली पहचान सैफ अहमद, पिता नजीर अहमद, निवासी भिलाई (छत्तीसगढ़) के रूप में सामने आई।

पूछताछ में पता चला कि सैफ ने फर्जी आधार कार्ड का उपयोग किया था, जो उसे एक ऑटो चालक ने उपलब्ध कराया था। पुलिस अब ऑटो चालक की तलाश कर रही है। साथ ही, होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने फर्जी पहचान पत्र पर कमरा क्यों दिया। होटल प्रबंधन की लापरवाही साबित होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

युवक पर थी नजर
हिंदूवादी नेता अर्जुन सिंह चौहान ने बताया कि संगठन को पहले से सूचना मिली थी कि एक युवक महाकाल थाना क्षेत्र में कमरा लेने के लिए घूम रहा है। संगठन के सदस्यों ने उसका पीछा किया और वीडियो बनाया। जैसे ही उसे होटल एकलव्य में कमरा मिला, संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए। युवक ने अपनी पहचान छुपाकर कमरा लिया था। उसके साथ एक युवती भी थी, जिसके परिवार को उसके उज्जैन आने की जानकारी नहीं थी। युवती भिलाई से उज्जैन आई थी।

फर्जी आईडी पर मिला कमरा
होटल एकलव्य पैलेस के स्टाफ ने सैफ की फर्जी आईडी, जिसमें उसका नाम प्रकाश कुमार गुप्ता लिखा था, देखकर उसे कमरा दे दिया। थोड़ी देर बाद हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे और पूरे मामले का खुलासा किया। सैफ ने स्वीकार किया कि फर्जी आईडी उसे ऑटो चालक ने दी थी। पुलिस इस मामले में लव जिहाद की आशंका के तहत भी जांच कर रही है।

Share:

ट्रंप की विदेश नीति को लेकर बोंली लिसा कर्टिस, 'चीन की चुनौती से निपटने पर रहेगा फोकस, भारत से संबंध होंगे मजबूत'

Sun Jan 5 , 2025
वॉशिंगटन । अमेरिका (America) की एक प्रभावशाली अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा है कि बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की विदेश नीति (foreign policy) का फोकस चीन (China) की चुनौती से निपटना रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा ट्रंप प्रशासन भारत के साथ रणनीतिक संबंध मजबूत करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। डोनाल्ड ट्रंप के पिछले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved