सागर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar District) में शनिवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में बहन की मौत (Death) के बाद चचेरा भाई सदमे में आ गया. वह श्मशान घाट पहुंचा और उसकी चिता को प्रणाम कर उसके ऊपर लेट गया. लोगों ने जैसे-तैसे उसे झुलसी हालत में अस्पताल पहंचाने की कोशिश की, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. चचेरे भाई का अंतिम संस्कार रविवार को बहन की चिता के पास ही किया गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पूरा गांव मातम में डूबा हुआ है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि ज्योति उर्फ प्रीति दांगी गुरुवार शाम खेत गई थी. वह वहां से लापता हो गई. उसके बाद उसे बहुत ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. दूसरे दिन शुक्रवार को उसकी लाश कुएं से मिली. परिजनों ने बताया कि पंचनामा कार्रवाई के बाद ज्योति की लाश का पोस्टमॉर्टम हुआ और शाम 6 बजे उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस बीच मृतिका के ताऊ उदयसिंह का 21 साल का बेटा करण धार जिले से सागर के मझगवां बाइक से पहुंचा. उसने बाइक को रोड पर खड़ी की और श्मशान घाट गया. उसने बहन की धधकती चिता को प्रणाम किया और उसके ऊपर लेट गया.
रास्ते में तोड़ दिया दम
परिजनों ने बताया कि वहां से कुछ लोग निकल रहे थे. उन्होंने यह दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गए. गांववालों ने परिजनों को सूचना दी और करण को चिता से हटाया. लड़के का शरीर पूरी तरह झुलस चुका था. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. रविवार को करण दांगी का अंतिम संस्कार ज्योति की चिता के पास ही किया गया. दूसरी ओर, बहरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि ज्योति का शव का पंचनामा कार्रवाई करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था. उसका अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया. दूसरे दिन उसका भाई पहुंचा और चिता पर लेट गया. दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है. पुलिस की जांच के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved