img-fluid

MP: फर्जी पहचान बता हिन्दू महिला के साथ बुक किया होटल में कमरा, लव जिहाद के आरोप में गिरफ्तार

October 29, 2022

इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में बजरंग दल (Bajrang Dal) की लोकल यूनिट ने एक होटल में फर्जी नाम से ठहरे एक युवक और युवती को पकड़ा है. संगठन ने दावा किया कि युवक मुस्लिम है, जबकि लड़की हिन्दू है. आरोपी ने होटल में एंट्री हिन्दू नाम से की थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बजरंग दल के सदस्यों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके लिए तहत युवक और युवती दोनों से पूछताछ की जा रही है. अब तक की जांच में पता चला कि लड़की को भी आरोपी की असली पहचान नहीं मालूम थी.

इंदौर (Indore) के एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि बजरंग दल की लोकल यूनिट ने शुक्रवार को सूचना दी थी कि एक संदिग्ध युवक (suspicious youth) फर्जी नाम पते के साथ होटल में ठहरा है. उसके साथ एक लड़की भी है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि आरोपी युवक मुस्लिम है, लेकिन हिन्दू नाम से होटल में कमरा बुक किया था. वहीं उसके साथ मौजूद लड़की हिन्दू है. उन्होंने बताया कि मौके से ही आरोपी युवक (accused youth) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


लव जिहाद का मामला
बजरंग दल के प्रतिनिधियों के मुताबिक यह पूरा मामला लव जिहाद का है. आरोपी ने लव जिहाद के उद्देश्य के तहत लड़की को बरगला कर होटल में ले आया था. इसके बाद आरोपी की रणनीति उसे ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन कराने की थी. बजरंग दल प्रतिनिधियों के मुताबिक पुलिस की पूछताछ में लड़की ने बताया है कि उसे लड़के की असली पहचान नहीं मालूम थी. वह यही समझ रही थी कि लड़का भी हिन्दू है.

फर्जी पहचान पत्र मिला
बजरंगदल कन्वीनर तनु शर्मा (Bajrang Dal Convenor Tanu Sharma) ने बताया कि यह घटना इंदौर के लासुडिया क्षेत्र का है. पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ है. आरोपी ने यह पहचान पत्र भी लव जिहाद के उद्देश्य से बनवाया था. वह जल्द जल्द से जल्द लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर निकाह के लिए तैयार करना चाहता था. निकाह के दौरान ही आरोपी लड़की का धर्म परिवर्तन कराना चाहता था.

Share:

China Artificial Islands: चीन ने समुद्र में बना दिया आर्टिफिशियल द्वीप को एयरफील्ड

Sat Oct 29 , 2022
बीजिंग। कोरोना जैसी महामारी (corona pandemic) में दुनिया को फंसाने वाले चीन ने समुद्र में ऐसा काम कर दिखाया जो दुनिया को एक बार फिर हैरान में डाल दिया है। चीन ने समुद्र में कृत्रिम द्वीप (China Artificial Islands) बना लिया है। मीडिया खबरों की माने तो चीन के दक्षिण चीन सागर में स्थित कृत्रिम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved