भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी सड़कें (Road) बदहाल हैं. लेकिन, सबसे बड़ा मुद्दा ये कि अधिकारी इसके प्रति कितने संजीदा हैं? हाल ही में भोपाल की एक सड़क ने सरकारी व्यवस्था (Government System) की पोल खोल दी और जतना को बता दिया कि उनके पैसों को कैसा इस्तेमाल हो रहा है.
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने 8 दिन पहले ही बनी रोड मात्र 4 दिन में गड्ढों में तब्दील हो गई. घटिया सड़क निर्माण को लेकर यहां की जनता में आक्रोश में है. देश के पहले प्राइवेट रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के ठीक सामने मात्र 8 दिन पहले बनी सर्विस रोड पर स्विमिंग पूल जैसा नजारा भी आप देख सकते हैं.
जनता ने बताया कि यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं. हमने प्रशासन को सूचित भी किया, फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है. साथ ही साथ बिना बारिश भी गटर का पानी भरा रहता है. एक व्यक्ति ने तो यहां तक कह दिया कि इस रोड को बनाने से अच्छा तो ये होता कि गिट्टी के बजाए थर्माकोल का उपयोग कर लेते. थर्माकोल की रोड भी इस रोड से ज्यादा टिक जाती.
दुकान संचालक महिला ने बताया कि अभी सड़क बने आठ ही दिन हुए हैं और कल ही एक व्यक्ति को चोट लगी है. एक और व्यक्ति ने बताया कि बिना बारिश के भी यहां हमेशा गटर का पानी भरा रहता है और चारों तरफ गंदगी है. कोई नहीं सुन रहा है. सब भगवान भरोसे चल रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved