• img-fluid

    MP : पुलिस की कार्यप्रणाली के नाराज महिला पहुंची थाने, TI की उतारी आरती, जाने क्‍या है पूरा मामला

  • April 11, 2024

    रीवा (Rewa) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा का एक वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला (Woman) आरती की सजी हुई थाली से टीआई यानी थाना प्रभारी की आरती उतारने की कोशिश करती है। इस दौरान टीआई महिला को रोकते हुए भी नजर आते हैं। यह वीडियो देखने में जितना मजेदार है, इसके पीछे की कहानी उतनी ही रोचक है।

    पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
    वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि महिला वहां पुलिस के किसी काम से खुश होकर थाना प्रभारी की आरती उतारने गई होगी, हालांकि असलियत इससे बिल्कुल ही उलट है। दरअसल महिला ने पुलिस के काम से खुश होकर नहीं, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति अपना विरोध जताने के लिए ऐसा किया। महिला का नाम अनुराधा सोनी है और वो अपने पति कुलदीप सोनी के साथ थाने पहुंची थी।


    दो भाइयों ने की 5 लाख की हेराफेरी
    महिला के पति ने बताया कि रीवा में उनका ज्वेलरी का बिजनेस है, जहां पर काम करने वाले एक कर्मचारी अर्पित सोनी ने अपने भाई मुकेश सोनी के साथ मिलकर दुकान से करीब 5 लाख रुपए की 20 किलो चांदी की हेराफेरी कर दी। कुलदीप के मुताबिक आरोपियों के नाम और मुकेश सोनी है।

    पुलिस पर लगा ढीला रवैया अपनाने का आरोप
    कुलदीप ने बताया- गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद इस साल 2 जनवरी को मैंने थाने आकर आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद 26 दिन लम्बी जांच के बाद पुलिस ने जैसे-तैसे 28 जनवरी को दोनों आरोपियों के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन दोनों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। कुलदीप ने इस मामले में पुलिस पर ढीला-ढाला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आरती उतारने के लिए आने की बात कही।

    पुलिस बोली- कोई प्रताड़ित नहीं किया
    वीडियो में कुलदीप अपनी पत्नी से टीआई जयप्रकाश पटेल की आरती उतारने के साथ ही फूलों के हार से भी उनका स्वागत करने के लिए कहते हैं। हालांकि टीआई ऐसा नहीं होने देते और उन्हें बाहर जाने का कहते हैं। इस घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए कपल ने बताया कि वे अपनी जुड़वां बेटियों के साथ थाने पहुंचे थे, और इस घटना से पुलिसकर्मी इतने चिढ़ गए कि पूरे परिवार को प्रताड़ित करने के लिए 8 घंटे तक थाने में बैठाए रखा था।

    कपल के आरोपों को थाना प्रभारी जय प्रकाश पटेल ने गलत बताया और कहा कि वह कपल थाने में बिना पूर्व सूचना के पहुंचा था, और उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया जा चुका था और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

    Share:

    Pakistan: ईद सड़कों पर उतरा बलूच समुदाय, देश भर में किया प्रदर्शन

    Thu Apr 11 , 2024
    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में बुधवार को ईद (Eid celebrations) मनाई गई। इस दौरान बलूच समुदाय (Baloch community) ने देश भर में विरोध प्रदर्शन (Protest) किया। उन्होंने बलूच समुदाय पर हो रहे अत्याचारों और सेना के जुल्म को उजागर करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए। बलूच समुदाय को जबरन गायब किए जाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved