img-fluid

MP : ‘रिवॉल्वर रानी’ दोस्त के साथ गिरफ्तार, कट्टा दिखाकर रौब दिखाते इंस्टाग्राम पर वायरल हुए थे फोटो

March 07, 2022

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain district) में पिस्टल और कट्टा दिखाकर दोस्तों पर रौब झाड़ रही ‘रिवॉल्वर रानी’ (‘Revolver Queen’) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ एलएलबी का छात्र भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उज्जैन की पंवासा थाना पुलिस को दोनों पर उस वक्त शक हुआ था जब लड़की ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किए थे. उसके बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तो लड़के के पास से हथियार बरामद हुए. आरोपियों के पास से कारतूस भी बरामद हुए हैं।

गौरतलब है कि 20 साल की श्मामा डाबी पिता पूनमचंद की इंस्टाग्राम की फोटो किसी तरह पुलिस के पास पहुंची थी. श्यामा के हाथ में हथियार थे. पंवासा पुलिस ने इसकी जांच करनी शुरू की और श्यामा को ट्रेस कर लिया. श्यामा माधव साइंस कॉलेज से बीए कर रही है और निमनवासा में रहती है. वह अपने दोस्त एलएलबी छात्र कृतज्ञ भदौरिया (22 वर्ष) पिता श्रवण भदौरिया के साथ कहीं जा रही थी तो पुलिस ने उसका पीछा किया. दोनों को पुलिस ने पाईप फैक्ट्री की ओर जाते हुए पकड़ लिया।


लड़की के मोबाइल में मिल गए फोटो
पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो दोनों से किसी भी तरह के हथियार होने की जानकारी से इनकार कर दिया. पुलिस ने दोनों के मोबाइल लिए और फोटो चेक किए. इसमें श्यामा के मोबाइल में पिस्टल व कट्टा हाथ में लिए फोटो मिल गए. इसके बाद पुलिस ने सख्ती की तो उसने कबूल कर लिया कि दोस्तों पर रौब जमाने के लिए उसने हथियार के साथ फोटो डाले थे. पुलिस को आरोपियों की तलाशी में दो कारतूस के साथ 12 बोर का देशी कट्टा और देशी पिस्टल मिली।

आरोपियों के परिवार जैसे-तैसे कर रहे गुजारा
उज्जैन टीआई गजेंद्र पचौरिया के मुताबिक, श्यामा के पिता मजदूरी कर उसे पढ़ा रहे हैं, जबकि कृतज्ञ के पिता पंचर बनाकर गुजारा कर रहे हैं. इसके बावजूद दोनों धाक जमाने के लिए घातक हथियार लेकर घूम रहे हैं. शुरुआती पूछताछ में दोनों ने बताया है कि ये हथियार घर में ही रखे थे. पुलिस ने दोनों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है।

Share:

Astrology: इस माह इन 4 राशि के जातकों को हो सकती है गुप्त धन प्राप्ति, जानें इनके बारे में

Mon Mar 7 , 2022
नई दिल्ली। मार्च महीना (start of march) शुरू हो चुका है। इस महीने कई राशि वालों का आर्थिक पक्ष (financial side of many zodiac signs) मजबूत होगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति (position of planets) के कारण मिथुन, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को गुप्त धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved