• img-fluid

    MP के राजस्व मंत्री ने किसानों की समस्या दूर करने अपनाया नायाब तरीका, अफसरों को दी ये सलाह

  • February 05, 2024

    रायसेन (Raisen ) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों (farmers) की समस्याओं दूर करने के लिए मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Revenue Minister Karan Singh Verma) ने नायाब तरीका खोज निकाला है. इस नायाब तरीके के तहत राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इमोशनल तरीके से अफसरों को किसानों से अटैच कर रहे हैं, उन्होंने किसानों को भगवान बताते हुए अफसरों को सलाह दी है कि इनकी सेवा ही ईश्वर की भक्ति है.

    राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अफसरों को यह सलाह समीक्षा बैठक के दौरान दी है. प्रदेश की रायसेन में राजस्व महाअभियान की समीक्षा बैठक मंत्री करण सिंह वर्मा ने यह विचार व्यक्त किया. राजस्व मंत्री वर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान अविवादित और विवादित नामांतरण, बंटवारा, पारिवारिक बंटवारा, सीमांकन, हकत्याग आदि के लंबित प्रकरणों और इनके निराकरण के लिए अपनाई जा रही प्रक्रिया की तहसीलदारों, एसडीएम से जानकारी ली.


    ‘लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई’
    अधिकारियों को निर्देश देते हुए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि सीमांकन प्रकरणों का निराकरण सभी पक्षों की उपस्थिति में किया जाए, जिससे कि आगे विवाद की स्थिति पैदा ना हो. बैठक में राजस्व मंत्री वर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार दौरा करें. जनप्रतिनिधियों के दौरे के समय भी राजस्व अधिकारी मौजूद रहें. राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान होगा और लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाएगी.

    रायसेन की कलेक्टर की तारीफ
    राजस्व मंत्री वर्मा ने रायसेन कलेक्टर अरविन्द दुबे की सराहना करते हुए कहा कि उनके निर्देशन में राजस्व अमले के जरिये बेहतर काम किया जा रहा है. उन्होंने राजस्व अधिकारियों और मैदानी अमले की भी सराहना करते हुए कहा कि सभी पूरी लगनए निष्ठा के साथ राजस्व विभाग की योजनाओं, सेवाओं को किसानों और आमजन के पास सुगमता से पहुंचाने के लिए कार्य करें. बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन और राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे.

    Share:

    खेल मैदान में दौड़ते वक्‍त अचानक बिगड़ी तबीयत, 16 साल के लड़के की मौत, डॉक्टर ने बताया साइलेंट अटैक

    Mon Feb 5 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Dehli) । रतलाम (Ratlam)में आज एक किशोर की खेल मैदान में दौड़ने (running on the playground)के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ (feeling unwell)गई. किशोर को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय (District hospital)ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक, मृतक आर्मी में जाने की तैयारी करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved