ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में रिटायर्ड फौजी (Retired Soldier) के साथ ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। ठगों ने रिटायर्ड फौजी के खाते से 10 लाख रुपये चोरी कर लिए। फौजी ने बैंक मैनेजर (Bank Manager) की मिलीभगत से साइबर ठगी होने का आरोप लगाया है। महाराजपुरा थाना क्षेत्र (Maharajpura Police Station Area) के शताब्दीपुरम में रहने वाले रिटायर्ड फौजी शत्रुघ्न सिंह तोमर (Shatrughan Singh Tomar) ने बताया कि एक्सिस बैंक की पिंटो पार्क ब्रांच महाराजपुरा में 18 साल से उनका खाता है। दो महीने पहले फौज से रिटायर हुए तो फंड का पूरी रकम इसी खाते में जमा हुई। इस रकम को निवेश करने के लिए बैक मैनेजर अरविंद मिश्रा उनके घर के चक्कर काट रहे थे। उनके मोबाइल पर कॉल आया।
फोन करने वाले ने कहा एक्सिस बैंक से बोल रहा है। अरविंद ने उनका नंबर दिया है, उसने पेन और आधार कार्ड की जानकारी लेकर बताया, व्हाट्सएप पर फाइल भेजी है उसे डाउनलोड कर लो। उसके बाद फोन हैक हो गया और फिर धीरे-धीरे कर पैसे कटने लगे। उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर अरविंद मिश्रा को कॉल कर घटना बताई तो उन्होंने फोन बंद करने को कहा। थोड़ी देर बाद घर आकर फोन से फ्रॉडस्टर के मैसेज डिलीट कर दिए। फोन से सिम निकाल कर कहा, फोन को दो दिनों तक चालू मत करना।
दो दिन बाद फोन चालू किया तो पता चला कि खाते से नौ लाख 54 हजार रुपये चोरी हो चुका है। तब बैंक जाकर शिकायत की बताया कि खाते में अभी पैसा बाकी है। फिर भी बैंक ने खाता फ्रीज नहीं किया। स्टेट साइबर सेल जाकर ठगी की शिकायत की, तब तक खाते से एक लाख 20 हजार रुपये और चोरी हो चुका था। इससे जाहिर है कि बैंक मैनेजर ने प्लानिंग से साइबर ठगों के साथ मिलकर खाते से पैसा चोरी करवाया है। वहीं, साइबर क्राइम पुलिस ने उसकी शिकायत पर बैंक मैंनेजर सहित अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved