img-fluid

मप्रः पंचायत चुनावों में पर्यवेक्षण के लिए रिटायर्ड अधिकारी प्रेक्षक नियुक्त

December 16, 2021

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन (Panchayat elections) के पर्यवेक्षण के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। भारतीय प्रशानिक सेवा और राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने बुधवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुरैना के लिए रविन्द्र कुमार मिश्रा भाप्रसे (से.नि.), श्योपुर रामप्रसाद भारती राप्रसे (से.नि.), भिण्ड नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी राप्रसे (से.नि.), ग्वालियर एमके अग्रवाल भाप्रसे (से.नि.), शिवपुरी अरुण कुमार तोमर भाप्रसे (से.नि.), दतिया विजय अग्रवाल राप्रसे (से.नि.), गुना अरुण कुमार रावल राप्रसे (से.नि.), अशोकनगर अशोक कुमार शर्मा भाप्रसे (से.नि.), उज्जैन डीपी तिवारी भाप्रसे (से.नि.), नीमच प्रकाश व्यास राप्रसे (से.नि.), रतलाम अजय कुमार शर्मा भाप्रसे (से.नि.), शाजापुर रामेश्वर गुप्ता राप्रसे (से.नि.), आगर-मालवा मदनसिंह ठाकुर राप्रसे (से.नि.) शामिल है।

इसी प्रकार जिला मंदसौर चतुर्भुज सिंह भाप्रसे (से.नि.), देवास एसएन रूपला भाप्रसे (से.नि.), भोपाल राजेश कुमार जैन भाप्रसे (से.नि.), सीहोर राजेन्द्र सिंह भाप्रसे (से.नि.), विदिशा रमेश भण्डारी भाप्रसे (से.नि.), राजगढ़ मदनलाल कौरव राप्रसे (से.नि.), रायसेन प्रदीप खरे भाप्रसे (से.नि.), होशंगाबाद एसपीएस सलूजा भाप्रसे (से.नि.), हरदा उपेन्द्र नाथ शर्मा भाप्रसे (से.नि.), बैतूल पीएल सोलंकी भाप्रसे (से.नि.), शहडोल शिवानंद दुबे भाप्रसे (से.नि.), अनूपपुर आरके पाठक भाप्रसे (से.नि.), उमरिया जगदीश चन्द्र भट्ट राप्रसे (से.नि.), इंदौर बीएम शर्मा भाप्रसे (से.नि.), झाबुआ एसबी सिंह भाप्रसे (से.नि.), अलीराजपुर डॉ. रामप्रकाश तिवारी राप्रसे (से.नि.), धार एसके उपाध्याय भाप्रसे (से.नि.), खरगौन अशोक कुमार वर्मा भाप्रसे (से.नि.), बड़वानी एस.एस. राठौर राप्रसे (से.नि.), खण्डवा में अशोक कुमार व्यास राप्रसे (से.नि.) प्रेक्षक बनाए गए हैं।

वहीं, जिला बुरहानपुर शरद कुमार श्रोत्रिय राप्रसे (से.नि.), सागर नरेन्द्र सिंह परमार भाप्रसे (से.नि.), टीकमगढ़ भारत भूषण गंगेले राप्रसे (से.नि.), पन्ना जेएस मण्डलोई राप्रसे (से.नि.), छतरपुर कृष्ण मोहन गौतम भाप्रसे (से.नि.), दमोह सुरेशचन्द्र जैन भाप्रसे (से.नि.), निवाड़ी डॉ. श्रीकांत पाण्डे भाप्रसे (से.नि.), जबलपुर डीडी अग्रवाल भाप्रसे (से.नि.), कटनी नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा भाप्रसे (से.नि.), नरसिंहपुर अनंत नारायण अरोरा राप्रसे (से.नि.), छिन्दवाड़ा राजा सिंह परिहार राप्रसे (से.नि.), सिवनी अमर सिंह चन्देल. राप्रसे (से.नि.), बालाघाट रविन्द्र कुमार चौकसे राप्रसे (से.नि.), डिण्डौरी गोविन्द सिंह चौहान राप्रसे (से.नि.), मण्डला शैलेन्द्र खरे राप्रसे (से.नि.), रीवा आरए खण्डेलवाल भाप्रसे (से.नि.), सतना केआर जैन राप्रसे (से.नि.), सीधी अनूप तिवारी राप्रसे (से.नि.) और जिला सिंगरौली के लिए दिनेश चन्द्र सिंघई राप्रसे (से.नि.) को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः राज्य सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की एसएलपी याचिका

Thu Dec 16 , 2021
– प्रदेश सरकार ने नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव आरक्षण के स्थगन को दी थी चुनौती ग्वालियर/भोपाल। उच्चतम न्यायालय ( Supreme Court ) ने बुधवार को मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) को बड़ा झटका दिया है। शीर्ष अदालत ने उस एसएलपी (स्पेशल लीव पिटीशन) को खारिज कर दिया है, जिसमें नगर निमग के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved