नागदा। रतलाम रेलवे मण्डल के डीआरयूसीसी की बैठक डीआरएम विनित गुप्ता कि अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने उज्जैन संसदीय क्षेत्र के से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे उठाएं जिस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीआरएम ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। सांसद प्रतिनिधि द्वारा बैठक में अहमदाबाद से पटना चलने वाली ट्रेन का स्टॉपेज नागदा में एक ओर से होने जबकि दूसरी ओर से चलने वाली ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होने कि बात कहते हुवे दोनों से चलने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज नागदा में किए जाने, एप्रोच रोड से लगी रेलवे की भूमि का राज्य शासन की भूमि के साथ अदला बदली शीघ्र किए जाने, निजामुद्दीन एक्सप्रेस में किसानों की फसल पर लिए जाने वाले शुल्क पर पुनर्विचार, राजधानी ट्रेन का नागदा में स्टॉपेज, उज्जैन में बनने वाले इंस्टीट्यूट को जल्द प्रारंभ करने, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा थावरचंद गहलोत द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार उज्जैन चित्तौडग़ढ़ वीर भूमि एक्सप्रेस के ऐवज में नई ट्रेन प्रारंभ करना, छोटे स्टेशनों विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर, खाचरौद तथा नागदा में पूर्वा अनुसार ट्रेनों का स्टॉपेज पुन: करना, इंदौर नागदा बंडे को पुन: प्रारंभ करना, डेमू ट्रेन को आरक्षण मुक्त करना, सीजन पास को सभी ट्रेनों में प्रारंभ करना, सफाई का काम ठेके पर दिए जाने के बाद कर्मियों को कम वेतन दिए जाने की शिकायत की जांच करने, मथुरा लोकल ट्रेन को पुन: प्रारंभ करना , विक्रमगढ़ आलोट के गेट क्रमांक 18 की पुलिया के बंद होने से 100 गांव का आवागमन प्रभावित हो रहा है इसे जल्द दुरुस्त कराए जाने बात रखी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved