• img-fluid

    सांसद प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता पर धमकाने का आरोप… एफआईआर

  • December 02, 2022

    • सोशल मीडिया ग्रुप पर मैसेज वायरल नहीं करने को लेकर दी थी धमकी

    इन्दौर। जूनी इंदौर थाने में सोशल मीडिया पर सांसद प्रतिनिधि के विरोध में मैसेज वायरल करने के मामले में धमकी देने को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है। इसमें सांसद प्रतिनिधि पंकज फतेहचंदानी और भाजपा कार्यकर्ता आयुष भार्गव पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने फरियादी को जान से मारने की धमकी दी।

    कल रात फरियादी मयंक पिता देवीदास पमनानी ने जूनी इंदौर थाने में आवेदन दिया, जिसमें आयुष भार्गव निवासी टापू नगर को आरोपी बनाया गया है। मयंक द्वारा थाने पर दिए गए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस एफआईआर में मयंक ने आरोप लगाया कि मेरा एक वॉट्सऐप ग्रुप है, जिसमें मैं प्रात:कालीन और दोपहर के अखबारों की खबरें पोस्ट करता हूं। शाम को मेरे पास आयुष भार्गव का फोन आया और बोला कि आपने नमो-नमो शंकर के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी के खिलाफ पेपर में छापी खबर को अपने वॉट्सऐप ग्रुप पर क्यों चलाया? मुझसे कहा कि उसे डिलीट करो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।


    मैंने खबर हटाने से मना कर दिया और फोन काट दिया। उसके बाद उसने बार-बार फोन लगाया, लेकिन मैंने नहीं उठाया। बाद में जब फोन उठाया तो उसने मुझसे फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने तथा देख लेने की धमकी दी, जिसकी मैंने कॉल रिकार्डिंग कर ली है। पमनानी ने एफआईआर में लिखवाया कि उसे संस्था नमो-नमो शंकरा के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी और आयुष भार्गव से जान का खतरा है। हालांकि इस मामले में फतेहचंदानी ने कहा कि मैंने किसी को कोई धमकी नहीं दी है। वहीं पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है।

    Share:

    जब Salman Khan को मिली थी जान से मारने की धमकी भरी चिट्ठी, अभिनेता ने कहा था- गोल्डी बराड़ को तो मैं..

    Fri Dec 2 , 2022
    मुंबई। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी गोल्डी बराड़ को पुलिस ने केलिफोर्निया ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को 20 नवंबर या इससे पहले हिरासत में लिया गया था। हालांकि गिरफ्तारी के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved