भोपाल। एमपी टेंडर्स पोर्टल ने परियोजना श्रेणी में वर्ष 2021 के लिए प्रशंसा का राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड प्राप्त किया है। प्रयागराज में हुए समारोह में यह पुरस्कार मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने टीम के साथ प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है, जो कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ ई-गवर्नेंस में किये गए नवाचारों को स्वीकार करने के लिए दिया जाता है। ऑनलाइन ई-निविदा प्रणाली के लिए नोडल एजेंसी के रूप में एमपीएसईडीसी की भागीदारी के साथ वर्ष 2006 में साहसिक कार्य शुरू किया और तमाम चुनोतियों के साथ प्रोजेक्ट को लागू भी किया गया। यह उपलब्धि मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम एमपीएसईडीसी के लिए दूरदर्शी परियोजना साबित हुई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved