• img-fluid

    MP को मिले 17 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, अडानी ग्रुप करेगा 4500 करोड़ इन्वेस्ट

  • July 21, 2024

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोलर एनर्जी और पावर (Solar Energy and Power) के क्षेत्र में अडानी ग्रुप (Adani Group) 4500 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश (Big investment of Rs 4500 crore) करने जा रहा है। यह निवेश प्रस्ताव फाइनल हो गया है। प्राइवेट क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और मल्टीस्पेशियलटी अस्पतालों के साथ शैक्षणिक संस्थानों के लिए भी प्रस्ताव आए हैं। छिंदवाड़ा के लिए भी एक-एक हजार करोड़ से अधिक के दो प्रस्ताव आए। इस तरह प्रदेश में वृहद इकाई के लिए कुल 17 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त हुए हैं।


    शनिवार को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने निवेशकों के साथ वन-टू-वन और राउंड टेबल चर्चा की। इस दौरान कई क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव मिले। कार्यक्रम में मंत्री चैतन्य कश्यप, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, धर्मेन्द्र लोधी, लखन पटेल भी मौजूद रहे।

    मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव में प्रदेश की 29 औद्योगिक इकाइयों के लोकार्पण और 38 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया। प्रदेश के विभिन्न 10 स्थान से जन-प्रतिनिधि लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम से जुड़े। इनमें कुल 1500 करोड रुपये का निवेश होगा और 4500 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। औद्योगिक इकाइयों को आशय-पत्र सौंपे गये, जिससे करीब 12 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

    अशोक लीलैंड का करारनामा
    कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में 600 करोड रुपये के निवेश के लिए अशोक लीलैंड और आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के बीच करारनामा हुआ। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में यह नया कदम है। यह रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश है। साथ ही सहयोग क्षेत्र में विकास और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में रक्षा संस्थान के लिए अब तक तोप निर्माण का कार्य होता रहा है, अब सेना के लिए टैंक भी बनाये जाएंगे।

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में संतुलित और समतापूर्ण विकास की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए जबलपुर के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभिन्न उद्योगपतियों और उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक गतिविधियों की दिशा में आने वाली सभी प्रक्रियाओं को सरल करते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रही है। प्रदेश में पर्याप्त लैंड बैंक भी उपलब्ध है। निवेशक और उद्यमी भरोसे के साथ निवेश करें, सरकार उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है।

    प्रदेश में ऑटोमोबाइल और आयुर्वेदिक उत्पादन के संबंध में हुई चर्चा
    मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वन-टू-वन वार्ता के क्रम में वोल्वो आयशर समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद अग्रवाल से प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर के विस्तार हाइडेलबरग सीमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जॉयदीप मुखर्जी से प्रदेश में सीमेंट इकाइयों के संचालन तथा विस्तार के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बैद्यनाथ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रणव शर्मा और स्वराज शूटिंग्स के अध्यक्ष शब्बीर खान से चर्चा की।

    ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार की पर्याप्त संभावना
    मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश और गतिविधियों के विस्तार की संभावनाओं के संबंध में लोहिया एनर्जी के नितेश लोहिया, रमणीक पावर एंड एलॉयज के हर्ष त्रिवेदी वायजैक बायोफ्यूल्स के अतुल वैद्य से वन-टू-वन संवाद किया। मुख्यमंत्री से कृषि तथा संबंधित गतिविधियों और खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों की स्थापना और विस्तार के संबंध में सहवाग एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के रजनीकांत राय तथा ए.वी.जे.एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव सिंघल ने चर्चा की।

    कौशल विकास और उद्यमिता में दक्षता पर पर विशेष ध्यान
    वन-टू-वन चर्चा में युवाओं के लिए कौशल विकास और उद्यमिता में दक्षता संवर्धन संबंधी गतिविधियों के संचालन की प्रदेश में संभावनाओं के बारे में डिक्की के अध्यक्ष डॉ. मिलिंद कांबले से भी बातचीत हुई।

    डाटा सेंटर संचालन के संबंध में आया प्रस्ताव
    मुख्यमंत्री डॉ यादव के सम्मुख सूचना के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार के बारे में नेटलिंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग श्रीवास्त व ने अपने प्रस्ताव रखे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में डाटा सेंटर संचालक की संभावनाओं के संबंध में सी.टी.आर.एल.एस. के बिजनेस हेड विक्रम कुमार मल्लावरपु से भी चर्चा की।

    डिफेंस सेक्टर में गतिविधियों के विस्तार के लिए हुई चर्चा
    मुख्यमंत्री डॉ यादव से ताइवान के ताईपेइ वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के प्रबंधक विन लिन, नागार्जुन सीमेंट लिमिटेड के बी. साई राम तथा खनिज उत्खनन के संबंध में मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड के अब्दुल्ला ने चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में डिफेंस सेक्टर के विस्तार के बारे में एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष राजेश चौधरी से विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव से प्रतिभा सिंटेक्स के श्रेयस्कर चौधरी, जिओमीन इंडस्ट्रीज के चरणदीप सिंह ने भी चर्चा की।

    Share:

    गोथिया कप-2024 खिताब के साथ स्वदेश लौटे स्पेशल ओलंपिक भारत के फुटबॉलर

    Sun Jul 21 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। स्पेशल ओलंपिक भारत (एसओ भारत) (Special Olympics India (SO India)) ने स्वीडन के गोथेनबर्ग (Gothenburg, Sweden) में 14 से 18 जुलाई, 2024 के बीच आयोजित गोथिया कप-2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद लौटी दस सदस्यीय भारतीय फुटबॉल टीम के लिए द ललित होटल (नई दिल्ली) में एक स्वागत समारोह आयोजित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved