• img-fluid

    MP : रतलाम में शराबियों को पकड़ने के लिए पुलिस का नया तरीका, चूने से बनाई लाइन, कराया वॉक

  • November 18, 2024

    रतलाम । आम तौर पर शराब पीकर (Drinking Alcohol) वाहन चलाने (Driving Vehicle) वालों की जांच के लिए पुलिस ब्रीथ एनालाइजर (Breath Analyzer) का इस्तेमाल करती है। पुलिस (Police) इसी रिपोर्ट के आधार पर चालान (Challan) भी करती है लेकिन रतलाम पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए एक अजब तरीका निकाला है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बीच सड़क पर सफेद चूने से बनी लाइनों पर लोगों को वॉक कराया जा रहा है। बताया जाता है कि पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को चूने की लाइनों पर वॉक कराया और उनके खिलाफ कार्रवाई की।


    मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान का अजब तरीका सामने आया है। बताया जाता है कि जिले भर में पुलिस अलग-अलग थाना क्षेत्र में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाती नजर आ रही है। पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए मौके पर ही चूने से बनी लाइनें खींचती है और इन लाइनों पर वाहन चालकों से वॉक करने को कहती है। इन जांच पड़ताल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

    एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि रतलाम जिले भर में वाहन दुर्घटनाओं के आंकड़ों को देखकर पुलिस चिंतित है। हादसों की रोकथाम को लेकर पुलिस ने एक अभियान चलाया है। इस अभियान में जो भी वाहन चालक नशे में दिख रहे हैं उन्हें चूने की सफेद लाइन पर चलवाया जा रहा है। यदि वह लाइन पर ठीक से नहीं चल सकते तो जाहिर है गाड़ी भी ठीक से नहीं चला सकते हैं। यही वजह है कि पुलिस चूने की लाइन और मशीन के जरिए नशा कर के वाहन चलाने वालों की धरपकड़ कर रही है। रतलाम में 100 से ज्यादा वाहन चालकों को रोक कर चूने की लाइन पर चलाया गया है। कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की गई है।

    Share:

    रिटायर कर्मियों को अब पेंशन के लिए भरना होगा ऑनलाइन फार्म 6-A, नया नियम लागू

    Mon Nov 18 , 2024
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) के कार्यालयों से रिटायर सभी कर्मचारियों (Retire all employees) को पेंशन (Pension) पाने के लिए अब पेंशन फार्म 6-ए (Pension Form 6-A) भरना होगा। इस फार्म को भविष्य या ई-एचआरएमएस 2.0 पोर्टल (e-HRMS 2.0 Portal) के जरिए सिर्फ ऑनलाइन (Only Online) ही भरा जा सकता है। पेंशन प्रक्रिया (Pension […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved