भिंड । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में ओबीसी महासभा (OBC Mahasabha) द्वारा निकाली जा रही रैली (rally) के दौरान उपद्रव हो गया. इस दौरान रैली में मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. कुछ लोगों ने डंडों से भी पुलिस पर हमला किया. इस हमले में आधा दर्जन पुलिसकर्मी (policeman) घायल हो गए. रैली का रूट डायवर्ट करने को लेकर विवाद हो गया था.
दरअसल, गुरुवार को भिंड में ओबीसी महासभा ने रैली का आयोजन किया था. इस रैली को निकालने के लिए अनुमति नहीं दी गई थी. रैली में शिरकत करने के लिए ग्वालियर से बीजेपी के पूर्व नेता प्रीतम सिंह लोधी भिंड पहुंचे थे. प्रीतम सिंह लोधी के नेतृत्व में रैली जब सुभाष चौराहे पर पहुंची तो पुलिस ने रैली का रूट डायवर्ट करने का प्रयास किया. इसी बात को लेकर रैली में मौजूद लोगों की पुलिस से कहासुनी हो गई.
पुलिस ने जब सख्ती दिखाना शुरू किया तो रैली में मौजूद भीड़ उग्र हो गई. भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव होते ही सड़क पर हंगामा होने लगा. भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने डंडे लेकर भी पुलिस पर हमला किया. इस उपद्रव में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस की एक गाड़ी पर हल्का सा धमाका भी हुआ.
इस पूरे घटनाक्रम में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस मामले में एडिशनल एसपी कमलेश खुरपुसे का कहना है कि रैली के लिए अनुमति नहीं थी, इसलिए रैली का रूट डायवर्ट किया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस पर पथराव किया गया, इसमें चार पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved